Uttarakhand Bypoll: चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ेंगे CM पुष्कर सिंह धामी, विधायक कैलाश गहतोड़ी ने छोड़ी सीट
Uttarakhand News: पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ेंगे. चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
![Uttarakhand Bypoll: चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ेंगे CM पुष्कर सिंह धामी, विधायक कैलाश गहतोड़ी ने छोड़ी सीट Uttarakhand Champawat MLA Kailash Gehtodi resigned, Pushkar Singh Dhami by elections Uttarakhand Bypoll: चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ेंगे CM पुष्कर सिंह धामी, विधायक कैलाश गहतोड़ी ने छोड़ी सीट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/53eacefcde849f3978416637432e58b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Bypoll: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) चंपावत (Champawat) विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ेंगे. चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. चंपावत विधानसभा सीट मुख्यमंत्री धामी की परंपरागत सीट खटीमा से लगी हुई है. साथ ही विधानसभा के मैदानी क्षेत्र बनबसा व टनकपुर क्षेत्र में पिथौरागढ़ जनपद के रहने वाले मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है. सीएम धामी भी मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के ही रहने वाले हैं.
बता दें कि विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान किया था. अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है जिससे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विधानसभा पहुंचने के लिए उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो जाएगा.
धामी को खटीमा सीट से हार का सामना करना पड़ा था
फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा की 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का इतिहास रचा लेकिन जीत की अगुवाई करने वाले धामी को खटीमा सीट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर धामी को ही मुख्यमंत्री बनाया. हालांकि, छह महीने के भीतर सदन का सदस्य निर्वाचित होना धामी के लिए एक संवैधानिक बाध्यता है और इसी कारण उन्हें उपचुनाव लड़ना है.
कैलाश गहतोड़ी पिछले कुछ दिनों से विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर हैं. जनसभाओं में वे सीएम पुष्कर सिंह धामी के चंपावत से उपचुनाव लड़ने की चर्चा कर उन्हें विजयी बनाने की अपील भी कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)