Uttarakhand News: चंपावत (Champawat) में सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ युवाओं को सड़क पर नाक रगड़वा कर सजा देने का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में आठ से नौ युवकों हैं. इन्हें एक व्यक्ति द्वारा एक निजी प्रतिष्ठान के आगे कान पकड़वा कर सड़क पर नाक रगड़ने और माफी मांगने की हिदायतें दी जा रही हैं. जिसको सुनकर युवक वैसा ही कर रहे हैं जैसा हिदायत देने वाला व्यक्ति उनसे कह रहा है.


जानकारी के मुताबिक बीते दिनों चंपावत के एक व्यवसायी के साथ क्षेत्र के कुछ युवाओं के द्वारा मारपीट करी गई थी. उक्त घटना को लेकर कोतवाली चंपावत में मुकदमा भी दर्ज किया गया था. 30 जुलाई को दोनों पक्षों में समझौता होने के उपरांत युवाओं के परिजनों द्वारा अपने युवाओं को समझा बुझाकर भविष्य में ऐसी गलती ना करने हेतु हिदायत देते हुए दिनदहाड़े सड़क में यह सजा दी गई है. 


पीयूष जैन के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनीलॉन्ड्रिंग का केस, अटैच हो सकती हैं करोड़ों की संपत्तियां


वीडियो में सामने आई ये बात
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोगों के द्वारा नौ युवाओं से सड़क पर नाक रगड़ाई जा रही है. कान पकड़ कर उठक बैठक कराई जा रही है. यह वीडियो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है, पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सजा देने वाले लोग युवाओं के परिजन हैं या कोई और हैं. इस वीडियो पर आम लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे खुलेआम सजा देना उचित नहीं है. अगर युवाओं ने गलती करी थी तो उनको घर पर भी समझाया जा सकता था पर इस प्रकार बीच सड़क में दिनदहाड़े सजा देना काफी गलत बात है.


वहीं इस मामले में चंपावत के सीओ ऑपरेशन अभिनय चौधरी ने संज्ञान लेते हुए मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस घटना में युवकों के परिजनों द्वारा ही माफी मंगवाई गई है. परंतु माफी मंगवाने का तरीका गलत है. इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है. जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में यूपी के लाल का कमाल, जुडो में जीता कांस्य पदक, गद-गद हुए PM मोदी और CM योगी