Uttarakhand Bypolls: उत्तराखंड (Uttarakhand Bypolls) में चंपावत विधानसभा सीट (Champwat Bypolls) पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. ये सीट विधायक कैलाश गहतोड़ी (Kailash Gahtori) ने सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के लिए ये सीट छोड़ी थी. ऐसे में बीजेपी (BJP) से सीएम धामी इस सीट पर पार्टी के उम्मीदवार हैं. जो सोमवार यानि 9 मई को अपना नामांकन करेंगे.


कौन है कांग्रेस उम्मीदवार?
बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे से खाली हुई चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस सीएम से बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी मैदान में हैं. वे विधानसभा चुनाव में अपनी खटीम सीट से चुनाव हार गए थे. जिसके बाद भी पार्टी ने उनपर भरोषा जताया और उन्होंने दोबारा उत्तराखंड का सीएम बनाया गया. इसके बाद बीजेपी विधायक ने उनके लिए अपनी चंपावत सीट छोड़ी ऐसे में सीएम का इस सीट से उपचुनाव में उम्मीदवार होना तय था. जिसकी औपचारिक घोषणा पार्टी ने बीते दिनों की. वहीं कांग्रेस पार्टी के ओर से इस सीट पर निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा गया है, जो इस चुनाव के लिए 11 मई को नामांकन करेंगी.


Aligarh: सालों से संपत्ति विवाद का नहीं निकला हल तो मंत्री की मौजूदगी में बुजुर्गों ने मांगी इच्छामृत्यु, चिट्ठी में कही ये बात


तीन मई को आएंगे नतीजे
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी. इस चुनाव में बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों में से 47 पर जीत हासिल की. लेकिन पार्टी का सीएम फेस रहे पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट से चुनाव हार गए. जिसके बाद भी उन्हीं पर पार्टी ने भरोषा जताया और उन्हें दोबारा राज्य का सीएम बनाया गया. अब वे चंपावत से उपचुनाव में मैदान में हैं. वहीं बीते दिनों भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड की चंपावत सीट पर उपचुनाव की घोषणा की थी. जिसमें बताया गया था कि उपचुनाव 31 मई को होंगे जबकि नतीजे 3 जून को घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


Lucknow News: लखनऊ में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, इन इलाकों में होगा पावर कट