Uttarakhand Char Dham Yatra 2021: चारधाम (Chardham) के तीर्थ पुरोहितों ने आज सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) से मुलाकात की. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों (Pilgrimage Priests) ने सीएम से चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) शुरू करने की मांग की. चूंकि, मामला हाईकोर्ट (Highcourt) में है इसलिए, कोर्ट के आदेश के बाद ही चारधाम यात्रा शुरू की जाएगी. वहीं, देवस्थानम बोर्ड (Devasthanam Board) को लेकर भी आज बैठक के दौरान बड़ा फैसला लिया गया.
देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार जल्द ले फैसला
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद तीर्थ पुरोहितों ने पिछले 22 महीने से देवस्थानम बोर्ड के विरोध में चल रहा धरना स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही देवस्थानम बोर्ड को लेकर बनी हाई पावर कमेटी में चारों धामों के 8 तीर्थ पुरोहितों को भी शामिल किया जाएगा. तीर्थ पुरोहितों ने सीएम धामी से मांग की है कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार जल्द फैसला ले.
इस बार बड़े स्तर पर होगा आंदोलन
चारधाम महापंचायत के प्रवक्ता बृजेश सती ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद चारों धामों में धरना स्थगित कर दिया गया है. धरना 30 अक्टूबर तक स्थगित रहेगा और सरकार ने 30 अक्टूबर तक देवस्थानम बोर्ड को लेकर बड़ा फैसला नहीं लिया तो एक नवंबर से धरना फिर शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार आंदोलन बड़े स्तर पर होगा.
यात्रा से जुड़ा है लाखों लोगों का रोजगार
वहीं, चारधाम यात्रा को लेकर पुरोहितों ने कहा कि चारधाम यात्रा से लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा है. यात्रा शुरू ना होने से यात्रा मार्गों के लाखों लोग परेशान हैं, उनके पास रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसलिए सरकार से मांग की गई है कि हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी कर चारधाम यात्रा शुरू की जाए. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 16 सितंबर के बाद यात्रा शुरू हो सकती है.
ये भी पढ़ें: