Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को होंगे बंद, मंदिर समिति की ओर से दी गई जानकारी
चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) अब इस साल अपने अंतिम चरण के ओर है. बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) मंदिर समिति ने इस संबंध में जानकारी दे दी है.
Char Dham Yatra 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चारों धामों की यात्रा (Char Dham Yatra) अब इस साल अपने अंतिम चरण के ओर है. चार धाम यात्रा कब बंद होगी, इसको लेकर हर धाम के ओर से अपडेट दिया जा रहा है. अब बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) मंदिर समिति ने भी इसकी जानकारी दे दी है. दी गई जानकारी के अनुसार 19 नवंबर को इस साल बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे.
बद्रीनाथ मंदिर समिति की ओर से बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तारीख की जानकारी दी गई है. मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया है कि कपाट सर्दी के मौसम में 19 नवंबर को बंद होंगे. मंदिर के कपाट 19 नवंबर को दोपहर 03:35 बजे बंद कर दिए जाएंगे. दो सालों के कोरोना काल के बाद इस संबंध में इस बार चार धाम यात्रा हुई है. इस बार चार धाम यात्रा में रिकार्ड तीर्थ यात्री शामिल हुए.
केदारनाथ धाम 27 अक्टूबर को होगा बंद
वहीं दूसरे ओर भगवान केदारनाथ के कपाट आगामी 27 अक्टूबर को भैयादूज पर्व पर तुला लगन में प्रातः आठ बजे शीतकाल के लिए बन्द कर दिये जायेंगे. कपाट बन्द होने के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली धाम से रवाना होगी. उत्सव डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहंचेगी और 29 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दींस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी.
जबकि द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट बन्द होने की तिथि भी विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचाग गणना के अनुसार घोषित कर दी गयी है. इस बार मदमहेश्वर धाम के कपाट आगामी 18 नवम्बर को प्राप्त आठ बजे वृश्चिक लगन में शीतकाल के लिए बन्द किये जायेंगे. 21 नवम्बर को शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में विराजमान होगी. बता दें कि इस बार रिकार्ड तीर्थ यात्रियों ने चार धाम यात्रा में हिस्सा लिया है.
ये भी पढ़ें-
Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर, अब ताजा हेल्थ अपडेट में सामने आई ये जानकारी