Char Dham Yatra Rule 2022: चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) में इस बार भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही हैं. इसी के चलते अब यात्रा के नियमों में बदलाव किया गया है. नए नियमों (Char Dham Yatra New Rule) के तहत अब मंदिरों में दर्शन के लिए एक-एक हजार यात्रियों की संख्या बढ़ा दी गई है. ये फैसला यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. बता दें कि ये व्यवस्था यात्रा के शुरूआती 45 दिनों के लिए ही लागू की गई है.


जानिए किस मंदिर में कितने यात्री करेंगे दर्शन


बीते मंगलवार को इसे लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और मुख्य सचिव के बीच बातचीत हुई. जिसमें यात्रियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए. नए निर्देशों के तहत अब बदरीनाथ धाम (Badrinath) में 16 हजार, केदारनाथ (Kedarnath) में 13 हजार, गंगोत्री (Gangotri) में आठ हजार और यमुनोत्री धाम (Yamunotri) में रोज पांच हजार यात्री एकसाथ दर्शन कर पाएंगे. इस आदेश की पुष्टि अपर सचिव धर्मस्व रणवीर सिंह चौहान ने की है. 


Shehnaaz Gill Latest Photoshoot: शहनाज गिल ने रेड ट्यूब टॉप पहनकर दिए कातिलाना पोज, अदाओं पर थम गईं फैन्स की निगाहें


पहले किया गया था ये फैसला


बता दें कि पहले धर्मस्व विभाग ने बदरीनाथ धाम में 15 हजार, केदारनाथ धाम में 12 हजार, गंगोत्री में सात हजार और यमुनोत्री में चार हजार श्रद्धालुओं की सीमा तय की थी. जिसका वहां के कारोबारियों और तीर्थ पुरोहितों ने  विरोध किया. जिसके बाद सीएम पुष्कर धामी  ने इस सबी को आश्वासन दिया कि इसमें जल्द ही संशोधन कर दिया जाएगा. वहीं अब चार धाम यात्रा के नियमों में बदलाव कर दिया गया है.


Shweta Sharma ने सोशल मीडिया पर बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, दिलकश पोज ने बनाया फैन्स को दीवान