Uttarakhand Chardham Yatra: 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब में पिछले साल सबसे ज्यादा 46 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे जबकि इस साल 2023 में अब तक 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. अभी भी यात्रा में करीब 1 महीना बाकी है. ऐसे में जाहिर है कि श्रद्धालुओं के आंकड़े में अभी और इजाफा होगा.


इस साल यात्रा में श्रद्धालुओं का जो सैलाब चार धाम यात्रा में देखा गया उसको सुगम बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पुलिस ने हरिद्वार से लेकर पूरे चार धाम यात्रा मार्ग में चप्पे चप्पे पर श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है. चार धाम यात्रा की सफलता और पुलिस प्रशासन की तत्परता पर डीजीपी उत्तराखंड ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस फोर्स का भी मनोबल बढ़ाया. 


पुलिस के जवानों की सराहना की


डीजीपी अशोक कुमार ने इसके लिए पुलिस जवानों और पुलिस अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा है कि पुलिस प्रशासन ने चार धाम यात्रा में बेहतर इंतजाम किए थे. जिसकी वजह से देश विदेश से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं को व्यवस्थित करने में मदद मिली है. नवरात्रों के शुभ अवसर पर केदारनाथ धाम में बर्फबारी भी शुरू हो गई है. 


उत्तराखंड सरकार ने जारी किए ये आदेश


उन्होंने कहा कि इस बार श्रद्धालुओं ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. जिससे न केवल पुलिस महकमें में बल्कि प्रदेश की सरकार में भी खुशी की लहर है. श्रद्धालुओं का बढ़ता उत्साह उत्तराखंड सरकार को शक्ति प्रदान कर रहा है. उत्तराखंड सरकार ने यात्रा के लिए अगली बार और अच्छे इंतजाम करने के लिए विभागों को आदेश जारी किया है. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: कांग्रेस से गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने कही बड़ी बात, बढ़ सकती है INDIA की टेंशन