Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड में 10 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रशासन भी पूरी तरह से चुस्त और दुरुस्त है. प्रशासन के द्वारा यात्रा में आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की जा रही है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग यात्रा में आने वाले तमाम यात्रियों की तबियत का ख्याल रखने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है. अब तक लाखों लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
बता दें कि चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य विभाग लगातार स्क्रिनिंग कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव डा आर राजेश कुमार ने चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का अनुपालन करने की अपील भी की है.
श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की जा रही है
स्वास्थ्य सचिव ने इसे लेकर एबीपी लाइव से बातचीत करते हुए बताया कि विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 8 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं की स्क्रिनिंग की जा चुकी है. जबकि चारधाम यात्रा मार्गों पर 12 स्क्रिंनिंग सेंटर बनाए गये हैं. इसके अलावा 184 चिकित्सकों की तैनाती चारधाम यात्रा मार्गों पर की गई है. इस दौरान 87 हजार से ज्यादा 50 साल से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं और 50 वर्ष से कम उम्र के एक लाख 27 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की स्क्रिनिंग की जा चुकी है.
चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर वापस देहरादून लौटे स्वास्थ्य सचिव और रुद्रप्रयाग जनपद के प्रभारी डा आर राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए उनकी ओर से तीन दिनों तक चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है.
उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओँ को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है. इसकी एक रिपोर्ट उन्होने शासन को भेज दी है. यात्रियों को तमाम जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. बता दें कि इस बार भी उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार भी यात्रा में नया रिकॉर्ड बन सकता है.
चुनाव बाद हटा दिए जाएंगे ओपी राजभर? BJP के सहयोगी ने कर दिया बड़ा दावा