Uttarakhand: चार धाम यात्रा के टूटे सारे रिकॉर्ड, 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Char Dham Yatra: उत्तराखंड के चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अबतक 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
Uttarakhand Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड (Uttarkhand) की चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अबतक 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चार धाम की यात्रा पर पहुंच चुके हैं. जोकि अपने आप ने एक नया रिकॉर्ड है. उत्तराखंड चार धाम यात्रा में हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. पिछले तीन सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2021 में 5 लाख 18 हजार, जबकि साल 2022 में ये आंकड़ा 46 लाख 27 हजार के पार पहुंच गया. इस साल 16 अक्टूबर तक ये आंकड़ा 50 लाख पार कर चुका है.
ऑल वेदर रोड का दिखा असर
27 दिसंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑल वेदर रोड की नीव रखी थी. जिससे उत्तराखंड में कनेक्टिविटी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया था. इस परियोजना का मकसद चार धाम- यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए हर मौसम में कनेक्टिविटी बढ़ाना था. साथ ही चारधाम आने वाले भक्तों को मंदिरों तक जल्दी और सुरक्षित पहुंचना था. यह परियोजना के चलते तीर्थयात्री हर मौसम प्राकृतिक बाधाओं से बाधित हुए बिना अपनी यात्रा सुगमता से कर सकेंगे.
इस बारहमासी सड़क परियोजना का कार्य पूरा होने से क्षेत्र और क्षेत्रवासियों को बेहद लाभ मिलेगा. जिसके सकारात्मक परिणाम वर्तमान में भी दिखने लगे हैं. यह इस क्षेत्र में व्यापार को सुविधाजनक तथा पर्यटन को और भी बढ़ावा दे रही है, जो अंततः उत्तराखंड के आर्थिक विकास को मजबूती देगी. इस योजना से उत्तराखंड में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी.
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उठाए कदम
उत्तराखंड सरकार ने तीर्थयात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए हैं, जिसमें चारों धामों में श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण से लेकर दर्शन तक की अलग-अलग व्यवस्था शामिल है. यात्रा के लिए अधिक संख्या में उन्नत एम्बुलेंस उपलब्ध करना और डॉक्टरों की एक विशेष टीम का गठन जिसके कारण श्रद्धांलुओं के लिए यात्रा बेहद सुविधाजनक रही. इसी क्रम में चार धाम तीर्थ स्थलों पर 50 हेल्थ ATM भी स्थापित किए गए जो तीर्थयात्रियों को मेडिसिन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. इससे यात्री काफी अच्छा महसूस करते हैं.
श्रद्धालुओं की संख्या में हो रहा इजाफा
चार धाम यात्रा के लिए लगातार श्रद्धालुओं का आना बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश सरकार चार धाम आने वाले यात्रियों के लिए लगातार और भी अच्छे प्रयास करने की कोशिश कर रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा तथा उनकी व्यवस्था करना उत्तराखंड सरकार का कर्तव्य है जिसे हम बाखूबी निभा रहे हैं और हमारा प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा यात्री चार धाम की यात्रा कर सके. उनको कोई परेशानी न हो हम इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं.
ये भी पढ़ें-
CM Yogi In Ayodhya: नवरात्र में महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा, मिशन महिला सारथी का किया उद्घाटन