Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड में 10 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा अब सुचारू रूप से चलने लगी है.अब यात्रियों की संख्या भी नियंत्रित हो चुकी है. चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है इनमें से अधिकतर तीर्थयात्रियों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक केदारनाथ धाम में अब तक सबसे ज्यादा 42 यात्रियों की जान गई है.


अब केदारनाथ धाम यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में अब कमी देखी जाने लगी है. अब प्रतिदिन लगभग 20 हजार तीर्थयात्री ही केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. जून के पहले पांच दिन बाबा केदार के दर्शन के लिए धाम में 101588 श्रद्धालु धाम पहुंच चुके हैं, जबकि कपाट खुलने के बाद से अब तक कुल 690348 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. इस संख्या के अनुसार यात्रा ने अपनी गति सही कर ली है.


प्रतिदिन 20 हजार श्रद्धालु कर रहें दर्शन
जून के पहले पांच दिन यात्रा पूरी तरह से नियंत्रित नजर आई. इस दौरान प्रतिदिन 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने केदारनाथ पहुंचकर दर्शन किए. बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि जून के पांच दिनों में 101588 श्रद्धालुओं ने धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया है. बाल भोग के समय में परिवर्तन के बाद से यात्रा को व्यवस्थित करने में मदद मिली है. यात्रा अब पूरी तरह से संतुलित और सुचारू रूप से चलने लगी है.


बता दें कि 10 मई को शुरू हुई चार धाम यात्रा में अचानक से भीड़ बढ़ने के बाद कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने यात्रा को व्यवस्थित किया और यात्रा अपनी पटरी पर आई रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया.सीएम धामी खुद इस यात्रा पर नजर बनाए रहे हैं. समय समय पर अधिकारियों से फीडबैक लिया साथ यात्रा स्थल पर पहुंचकर यात्रियों से यात्रा की जानकारी ली.


ये भी पढ़ें: Meerut News: बच्चों के सामने बदमाश ने की पिता की हत्या, मेरठ पुलिस ने एनकाउंटर में किया गिरफ्तार