चारधाम यात्रा में पहुंचे रिकॉर्ड श्रद्धालु, 18 दिन में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Char Dham Yatra: इस साल बाबा केदार के दर्शन के लिए उम्मीद से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं. पिछले सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं और नया रिकॉर्ड बन गया है. 18 दिन के अंदर लाखों भक्तों ने दर्शन किया है.
![चारधाम यात्रा में पहुंचे रिकॉर्ड श्रद्धालु, 18 दिन में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन uttarakhand Char dham yatra five lakh pilgrims visited Baba Kedar in just 18 days ann चारधाम यात्रा में पहुंचे रिकॉर्ड श्रद्धालु, 18 दिन में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/919020c40d817cbcf035cee39e56e26d1716830580296664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kedarnath Char Dham Yatra News: केदारनाथ धाम की यात्रा इस साल नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. केदारनाथ यात्रा के इतिहास में मात्र 18 दिन में ही पांच लाख से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किये हैं, जो कि एक नया रिकॉर्ड बन गया है. बाबा केदार के दर्शनों के लिये भक्त प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं. प्रशासन की ओर से भी यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. धाम सहित पैदल मार्ग और हाईवे पर यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के लिए सुरक्षा जवान और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसके अलावा यात्रा कंट्रोल रूम से यात्रियों और यात्रियों को हो रही असुविधाओं पर भी नजर रखी जा रही है.
केदारनाथ यात्रा के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है. केदारनाथ यात्रा पड़ाव यात्रियों से भरा पड़ा रहा है. इस वर्ष बाबा केदार के दर्शनों के लिये उम्मीद से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं और पुराने सभी रिकार्ड ध्वस्त होते जा रहे हैं. पिछली यात्रा में बने सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए इस बार मात्र 18 दिन में पांच लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. इस बार शुरुआत से लेकर अब तक हजारों की संख्या में भक्त बाबा केदार के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
प्रशासन भी केदारनाथ धाम की यात्रा पर पैनी नजर बनाए हुए है. पैदल मार्ग सहित धाम में यात्रियों को शौचालय, विद्युत, संचार, रहने और खाने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा प्रत्येक हेलीपैड, धाम, पैदल मार्ग, यात्रा पड़ावों और हाईवे पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये नजर रखी जा रही है. यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के लिए रुद्रप्रयाग प्रशासन की ओर से पीआरडी, होमगार्ड, पुलिस, एसडीआरएफ, यात्रा मैनेजमेंट फोर्स, डीडीआरएफ के जवानों के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रटों को तैनात किया गया है.
यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है
यात्रा पड़ावों और केदारनाथ धाम में यात्रियों के स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है. जरूरतमंद यात्रियों को आक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. पैदल मार्ग पर संचालित हो रहे घोड़े-खच्चर और उनके संचालकों के कारण यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए निगरनी टीम भी तैनात की गई है. धाम पहुंच रहे यात्री भी बाबा केदार के दर्शन करके खुश नजर आ रहे हैं.
विदेशी यात्री ने क्या कहा?
विदेशों से पहुंच रहे बाबा केदार के भक्त दर्शन के साथ ही धाम में मिल रही सुविधाएं से बेहद ही खुश हैं. विदेशी भक्त केदारनाथ धाम में योग-साधना कर रहे हैं. जापान से केदारनाथ धाम पहुंचे विदेशी श्रद्धालु उका मोटो ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि वो गुरूग्राम में ऑटोमोटिव कंपनी के लिए काम करते हैं. उनकी केदारनाथ धाम के दर्शनों की इच्छा थी और इसी को लेकर वह सड़क मार्ग से केदारनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम एक बहुत ही पवित्र स्थल है और यहां प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई है. केदारनाथ धाम ऐसी जगह पर बसा है, जहां पर सोचना भी मुश्किल है. यहां के वातावरण से जैसा कहीं का वातावरण नहीं है. यह एक दिव्य स्थल है, जहां पर मोक्ष की प्राप्ति होती है. सच में यह स्थल स्वर्ग के समान है.
23 घंटे तक खुल रहा केदारनाथ मंदिर
केदारनाथ में उमड़ रही भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर को 23 घंटे तक खुला रखा जा रहा है. सुबह चार बजे कपाट खोले जा रहे हैं. पूजा-अर्चना और अन्य धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के बाद सुबह पांच बजे से धर्म दर्शन शुरू हो रहे हैं. अपराहन तीन बजे बाबा केदार को बाल भोग लगाया जा रहा है, जिस कारण आधा घंटे तक मंदिर को बंद किया जा रहा है. गर्भगृह की साफ-सफाई के बाद साढ़े तीन बजे मंदिर में पुनः भक्तों को धर्म दर्शन कराए जा रहे हैं, जो सांय 7 बजे तक हो रहे हैं. इसके बाद बाबा केदार की सांयकालीन आरती हो रही है और साढ़े सात बजे से श्रृंगार दर्शन शुरू हो रहे हैं, जो रात्रि 11 बजे तक हो रहे हैं. इसके बाद मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, भक्तों की ऑनलाइन और ऑफलाइन पूजाएं संपादित की जा रही हैं, जो सुबह 4 बजे तक हो रही है.
ये भी पढ़ें: सपा विधायक हाजी रफीक अंसारी की जमानत अर्जी खारिज, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)