Chardham Yatra 2022 News: उत्तराखंड में इस बार चार धाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे. जिसकी वजह से ये यात्रा कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण बन गई. एक तरफ जहां श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए सरकार और व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस बार जमकर कमाई होने की वजह से घोड़ा-खच्चरों के मालिक भी बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. आकंड़ों के मुताबिक इस साल तकरीबन 43 लाख श्रद्धालुओं ने चार धाम की यात्रा की है. 


चार धाम यात्रा से हुई बंपर कमाई


आकंड़ों के मुताबिक इस बार चार धाम यात्रा ने तमाम रिकॉर्ड्स को पछाड़ते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. अब तक करीब 43 लाख से ज्यादा श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं और अभी तो भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुले हुए हैं. बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर तक खुले रहेंगे, यानी ये संख्या अभी और बढ़ सकती है. माना जा रहा है कि इस बार ये संख्या 45 लाख के आकंड़े को भी पार कर सकती है. प्रदेश में पर्यटन के हिसाब से भी इस यात्रा ने लोगों को काफी मुनाफा कमा कर दिया है. साफ है कि आर्थिक दृष्टि के हिसाब से भी ये यात्रा काफी अहम रही है.


जो जीएमबीएन हर साल घाटे में रहता था, वो इस बार तकरीबन 40 करोड़ की कमाई कर चुका है. चार धाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या की वजह से हेली कंपनिया, घोड़े खच्चरों के मालिक, टैक्सी कारोबारी और पार्किंग मालिकों समेत तमाम व्यापारियों ने भी अच्छा-खासा मुनाफा कमाया है. सबसे बड़ी खुशखबरी तो घोड़ा खच्चर मालिकों के लिए रही. जो यात्रा के इस सीजन में 200 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: Rudraprayag News: केदारनाथ में घोड़े-खच्चरों से हुआ 1 अरब का कारोबार, 5 लाख 34 हजार 535 तीर्थयात्रियों ने की यात्रा