Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले महीने से शुरु होने वाली चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं इसको लेकर 15 मार्च से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण शुरू किया गया. अब तक यात्रा के लिए 6.51 लाख से अधिक यात्री पंजीकरण कर चुके हैं. इसमें केदारनाथ के लिए 2,46,983, बद्रीनाथ के लिए 20,815, गंगोत्री के लिए 100042 और यमुनोत्री के लिए 98,668 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है. ऐसे में चारधाम यात्रा के लिए अब तक साढ़े छह लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं. वहीं अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में हेली सेवा की बुकिंग शुरू होने के बाद पंजीकरण में तेजी आएगी. 


आपको बता दें कि पर्यटन विभाग ने 21 फरवरी से चारधाम यात्रा के पंजीकरण शुरू किया था. वहीं शुरूआत में केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा के लिए पंजीकरण किया जा रहा था. इसके बाद 15 मार्च से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण शुरू किया गया. अब तक यात्रा के लिए 6.51 लाख से अधिक यात्री पंजीकरण कर चुके हैं. इसमें केदारनाथ के लिए 2,46,983, बदरीनाथ में 20,815, गंगोत्री में 100042 और यमुनोत्री में 98,668 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है.


अप्रैल में होगा और पंजीकरण
दरअसल, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग शुरू करने की तैयारी की है. आईआरसीटीसी ने भी बुकिंग के लिए पोर्टल का ट्रायल शुरू कर दिया है. हेली सेवा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है, जिससे हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग शुरू होने के बाद यात्रा के पंजीकरण में तेजी आएगी. यहां हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड के चारों धामों में दर्शन के लिए आते हैं. उत्तरकाशी चारधाम यात्रा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण और पावन स्थल है, यहां पर चारधाम यात्रा का पहला पड़ाव मां यमुना की उद्गम स्थली यमुनोत्री धाम और गंगा का उद्गम स्थल श्री गंगोत्री धाम स्थित हैं. प्रतिवर्ष लाखों की तादाद में श्रद्धालु यहां पर पतित पावनी मां यमुना और गंगा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.


Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद ने जेल में खाया दाल-रोटी और भुजिया, जानें- बैरक की कैसे हो रही निगरानी?