देहरादून, एबीपी गंगा। चारधाम यात्रा के शुरू होने के अब महज कुछ ही दिन बचे है, इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से यात्रा की कोई तैयारी नजर नहीं आ रही है। आपदा ग्रस्त जिले में सड़क निर्माण और ट्रीटमेंट को लेकर तैयारी कहीं दिख नहीं रही है। गंगोत्री हाईवे और यमुनोत्री दोनों धामों के यात्रा रूट जगह-जगह से टूटे हुए हैं। गंगोत्री धाम तक 14 डेंजर जोन है। ऐसे में 7 मई से सुगम यात्रा कैसे होगी ये सब भगवान भरोसे है।


पिछली बरसात में यमुनोत्री धाम में आपदा से काफी नुकसान हुआ था। अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। जनपद में दो प्रमुख धाम पड़ते हैं यमुनोत्री और गंगोत्री धाम। दोनों धामों तक पहुंचने वाले रास्ते टूटे हुए हैं। यमुनोत्री धाम के पंडित से जब एबीपी गंगा ने बात की, तो उन्होंने बताया कि यमनोत्री धाम को सरकार व्यवस्थित करने में लगी हुई है, लेकिन अभी भी वहां पर बर्फ इतनी ज्यादा है कि उसे हटाना ही बहुत मुश्किल हो रहा है। साथ ही, चारधाम की सड़कों का ड्रीम प्रोजेक्ट पर अब भी काम हो रहा है। इस बीच सबसे ज्यादा चिंता गंगोत्री धाम तक पहुंचने वाले डेंजर जोन की सता रही है। जहां अभी भी हल्की बारिश हो रही है और बरसात के मौसम में वहां मलबा सड़क पर आने की आशंका है। हाल ही में दिनों में इन्हीं डेंजर जोन वाली सड़कों पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।


इस बीच आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को यात्रा सुगमता से संपन्न कराने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही, सड़क मार्ग को बेहतर व गड्ढों से भरी सड़कों का मरम्मतीकरण के लिये लो0 नि0 वि0 के अधिशासी अभियन्ता को त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।


वहीं, उत्तरकाशी के डीएण आशीष चौहान ने बताया कि गंगोत्री और यमनोत्री दोनों धामों में बिजली, पानी, संचार सेवाएं दुरस्त हो इसके लिए विद्युत विभाग , जलसंस्थान विभाग और दूरसंचार विभाग को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं।


जानिए, कब से शुरू हो रही है चारधाम यात्रा




  • 12 ज्योतिर्लिगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट नौ मई को सुबह 5.35 बजे खोले जाएंगे।

  • सात मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे।

  • गंगोत्री के पट सुबह 11.30 बजे खुलेंगे, वहीं यमुनोत्री मंदिर के पट सात मई को दोपहर 1.15 बजे खोले जाएंगे।

  • 10 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर खोले जाएंगे।


नहीं बढ़ेगा किराया


इस बीच चारधाम यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे यात्रियों का ये भी जानना जरूरी है कि इस बार भी तीर्थयात्रियों की जेब पर बढ़े हुए किराए का बोझ नहीं पड़ेगा। यात्रा के लिए नई बसे लगाई जा रही है, तो पुरानी बसों को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं, संयुक्त रोटेशन ने निर्णय लिया है कि बस किराए में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। यात्री सस्ती दरों पर तीर्थ यात्रा कर सकेंगे। 2018 के यात्री किराए पर ही तीर्थयात्रियों को यात्रा कराई जाएगी।