Chardham Yatra 2022:  3 मई यानि अक्षय तृतीया के दिन चारधाम की यात्रा शुरू हो रही है. ऐसे में विभागीय स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यात्रा के लिए सभी तैयारियों को 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाना था, लेकिन अभी भी कुछ तैयारियां ऐसी है जो पूरी नहीं हो पाई है. इसके अलावा यात्रा के रास्तों पर भूस्खलन से सड़के ब्लॉक हो रही है.


चारधामों में पहली पूजा पीएम मोदी के नाम की होगी


वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज यात्रा की सभी तैयारियां पूरी होने की बात कह रहे है. उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी चुकी है. सभी विभाग यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि जो तैयारियां बची हैं उनको 3 मई तक पूरा कर लिया जाएगा. मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चारधाम आने के लिए न्योता दिया गया है. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया है कि चारों धामों में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की जाएगी. साथ ही देश और प्रदेश के अमन और चैन को लेकर भी प्रार्थना की जाएगी.


Alvida Ki Namaz: गोरखपुर में अदा की गई अलविदा की नमाज, अब है ईद की खुशियों का इंतजार


पर्यटन मंत्री ने दी सफाई


वहीं कोरोना पर मंत्रियों के अलग-अलग दिए गए बयान पर पर्यटन मंत्री ने साफ कहा कि अभी यात्रा के लिए  ऐसा कोई नियम लागू नहीं किया गया है. आपको बता दें कि बीते रोज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने चारधाम में आने वाले सभी यात्रियों को आरटीपीएसआर रिपोर्ट लाना आवश्यक बताया था. वहीं स्वास्थ्य मंत्री और पर्यटन मंत्री के बयान अलग अलग थे. लेकिन आज सतपाल महाराज ने साफ कहा कि, सरकार द्वारा ऐसी कोई एसओपी जारी नहीं की गई है. उन्होंने ये भी कहा कि, ये उनका निजी बयान हो सकता है.


Saharanpur: सड़क पर नमाज न पढ़ने देने पर लोगों ने किया बवाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात