Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Interview: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा विधानसभा क्षेत्र से दो बार के बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने हैं. धामी राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं. 45 वर्षीय धामी उत्तराखंड के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं. पुष्कर सिंह धामी ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत की है.


सभी को साथ लेकर काम करूंगा 
एबीपी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खटीमा मेरी कर्मस्थली है और कभी कोई इच्छा व्यक्त नहीं करी इसके बाद भी मुझे मुख्य सेवक के रूप में काम करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है, सभी को साथ लेकर, सभी का मार्गदर्शन लेकर कोशिश करूंगा कि सबकी अपेछा के अनूरूप काम कर सकूं. 


एतिहासिक काम हुए हैं
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहले से ही बहुत सारे काम उत्तराखंड के अंदर हुए हैं. 2014 के बाद से जबसे मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने उत्तराखंड के अंदर अभूतपूर्व काम हुए हैं, एतिहासिक काम हुए हैं. मुख्यमंत्री बदलने को लेकर सीएम धामी ने कहा कि कई बार ऐसी स्थितियां बन जाती हैं, ये कोई असामान्य बात नहीं है. जिसको भी देश काल परिस्तिथि के अनुसार उपयुक्त समझते हैं उसको काम देते हैं. जो भी काम पिछले चार साल में शुरू हुए हैं उनको पूरा करवाया जाए यही प्राथमिकता है. 


पार्टी में कोई लड़ाई नहीं चल रही है
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पार्टी में कोई लड़ाई नहीं चल रही है. भारत युवाओं का देश है. कहीं कोई परेशानी नहीं है, सभी का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ेंगे. धामी ने कहा कि हम उत्तराखंड को अगले तीन महीने में पूरी तरह से वैक्सीनेट करेंगे. कांवड़ यात्रा के लेकर सीएम धामी ने कहा कि ये हमारी आस्था का सब्जेक्ट है. हमारे यहां यूपी से भी लोग आएंगे, हरियाणा से भी लोग आएंगे लेकिन हमारा सबसे पहला फोकस ये रहेगा कि किसी के जान माल की हानि ना हो. धामी ने का कि महाकुंभ जैसा कोई जोखिम नहीं उठाएंगे.   


धर्मांतरण के लेकर पहले से है कानून 
धर्मांतरण के लेकर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पहले ही इसे लेकर कानून है अगर उसे और कठोर बनाने की बात आएगी तो वैसा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम सबके साथ न्याय करेंगे, तुष्टीकरण किसी का नहीं करेंगे. प्रदेश के लिए जो अच्छी नीतियां हैं उनको अमल में लाएंगे. 


पीएम का उत्तराखंड से लगाव है
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड से लगाव है. लोग भी उनसे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. केंद्र की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है. केदारनाथ में निर्माण का कार्य चल रहा है. ऑल वेदर रोड पर भी काम जारी है. सीएम धामी ने कहा कि केंद्र की तरफ से पिछले सात सालों में जो काम शुरू हुए वो पिछले कई सालों पर भारी पड़ते हैं.
 
बातें कम और काम ज्यादा होना चाहिए
किसान आंदोलन को लिए सीएम धामी ने कहा कि ये परिवार की बात है और अगर परिवार में कोई बात आती है तो बैठकर उसका समाधान निकालेंगे. लोकल स्तर पर बैठकें हुई हैं और जो भी काम हुए हैं वो किसानों के हित में हुए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तरफ से जो भी निर्णय लिए जा रहे हैं वो देश को आगे बढ़ाने वाले हैं. सीएम धामी ने कहा कि वो कम बोलने पर विश्वास करते हैं. बातें कम और काम ज्यादा होना चाहिए. 



ये भी पढ़ें:


यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी कामयाबी, विपक्ष ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का लगाया आरोप