Nepal Earthquake: नेपाल में शुक्रवार को 6.4 तीव्रता के भूकंप आने के कारण अब तक मरने वालों की संख्या 157 हो गई हैं. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम धामी ने नेपाल में आए भूकंप में मरने वालों के लिए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 6.4 तीव्रता के भूकंप ने धरती को हिला दिया.
नेपाल में आए भूकंप के झटके भारत में भी महसूस किए गए. जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश और बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेपाल में आए भूकंप के कारण हुई जनहानी पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है और भूकंप के कारण मरने वालों को श्रद्धांजलि भी दी.
सीएम धामी ने जताया शोक
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 'हमारे पड़ोसी देश नेपाल में काफी जनहानि हुई है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भगवान मृतकों के परिजनों को शक्ति दें. ऐसे कठिन समय में हम सभी लोग उनके साथ हैं. हमारा सहयोग भी है और मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि भी.' इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी नेपाल में आए भूकंप में जान गंवाने वालों के लिए दुख जाहिर किया है.
6.4 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही
बता दें कि नेपाल में शुक्रवार देर रात करीब 11 बजकर 47 मिनट पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप के कारण नेपाल में मरने वालों की संख्या 157 हो गई है. फिलहाल नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे थे. उनके साथ बचाव और राहत कार्य की 16 सदस्यीय सेना की मेडिकल टीम भी पहुंची.
यह भी पढ़ेंः
Caste Census: जातीय जनगणना पर NDA गठबंधन में दरार? केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपना दल का रुख किया साफ