Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून के सहारनपुर रोड स्थित शिवाजी धर्मशाला पहुंचकर एक दिवसीय शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया है. शोभा यात्रा के इस शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम धामी के अलावा केबिनेट मंत्री गणेश जोशी, महापौर सुनील उनियाल गामा, प्रसिद्ध समाज सेवी आर.के. जैन समेत श्री टपकेश्वर महादेव सेवादल के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे.


कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी, मंत्री गणेश जोशी और देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. बताया जा रहा है कि यह शोभा यात्रा बीते 22 वर्षों से लगातार जारी है. जो शिवा जी धर्मशाला से निकल कर झंडा बाज़ार, पलटन बाज़ार होते हुए गढ़ी कैंट के रास्ते से टपकेश्वर मंदिर पर जा कर समाप्त होती है.


शोभा यात्रा के दौरान हुई पुष्प वर्षा 


गौरतलब है कि शोभा यात्रा के दौरान हर एक साल की तरह इस साल भी तमाम शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई है. शोभा यात्रा के आयोजकों की मानें तो इसमें लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा को हरि ठंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की, इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे साथ ही कई कैबिनेट मंत्री उपस्थिति रहे.


झांकियों ने खींचा ध्यान
 
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी शोभायात्रा का आयोजन बड़े ही भव्य अंदाज में किया गया. श्री महंत कृष्ण गिरी महाराज और दिगम्बर भरत गिरी महाराज के अनुसार श्रद्धालु पहली बार अष्ट विनायक के आठ स्वरुपों वरदविनायक, चिंतामणि, गिरिजात्मक, मयूरेश्वर, सिद्धविनायक, बल्लालेश्वर, विछनेश्वर और महागणपति के दर्शन करेंगे. वहीं शिव बारात, पंचमुखी हनुमान की झांकियां और महाकाल उज्जैन की भस्म आरती की झांकी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचेगी.


यह भी पढ़ेंः 
Uttarakhand News: बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष को दून क्लब में नहीं मिली एंट्री, ड्रेस कोड का दिया गया हवाला