Uttarakhand Politics: दिल्ली में जेपी नड्डा से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी, जानें- उत्तराखंड की सियासत पर क्या बात हुई?
Chardham Yatra 2023: पुष्कर धामी ने जेपी नड्डा को अप्रैल महीने से प्रारंभ होने जा रही चारधाम यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. मुलाकात के दौरान उत्तराखंड के सांगठनिक विषयों पर भी चर्चा हुई.
Pushkar Singh Dhami met JP Nadda: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. दिल्ली यात्रा पर आए हुए उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें अपनी सरकार के कामकाज और सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी दी. इसके साथ ही अपनी सरकार के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों से भी उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया.
मुलाकात के दौरान उत्तराखंड के सांगठनिक विषयों पर भी चर्चा हुई. धामी ने नड्डा को अप्रैल महीने से प्रारंभ होने जा रही चारधाम यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया. इससे पहले धामी ने नई दिल्ली में ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात कर विभिन्न महत्वपूर्ण और अहम समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की.
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से भी मिले धामी
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा है कि उत्तराखंड में विद्युत आपूर्ति और आवश्यकता का केंद्रीय दल से अध्ययन करवा कर आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने यह आश्वासन शुक्रवार को नई दिल्ली में उनसे मिलने आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तब दिया जब उन्होंने प्रदेश में विद्युत उपलब्धता की कमी के मद्देनजर उनसे केंद्रीय पूल से उत्तराखंड के लिए अतिरिक्त विद्युत कोटा आवंटित करने का अनुरोध किया.
आर के सिंह ने कहा कि केंद्रीय दल द्वारा उत्तराखंड में विद्युत आपूर्ति और आवश्यकता का अध्ययन कर आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश की लंबित जल विद्युत परियोजनाओं पर शीघ्र ही प्रधानमंत्री कार्यालय स्तर पर बैठक आयोजित की जायेगी. इससे पहले, धामी ने इस माह के लिए उत्तराखंड को केंद्रीय पूल से 300 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत प्रदान किये जाने के लिए केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद दिया.