Pushkar Singh Dhami News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन्वेस्टर समिट में शामिल होने लंदन पहुंचे हैं. इस दौरान जहां उनका लंदन में प्रवासी भारतीय समेत वहां रह रहे उत्तराखंड वासियों ने भव्य स्वागत किया. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन्वेस्टर समिट के दौरान करोड़ों रुपये का इन्वेस्टर एमओयू साइन करते नजर आए. इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सीएम धामी यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में एक मंदिर में पूजा अर्चना करते नजर आए.


दरअसल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने लंदन पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में श्री गीता भवन मंदिर में पूजा-अर्चना की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम धामी को मंत्रोचार के बीच मंदिर में पूजा-पाठ करते देखा जा सकता है. बता दें कि इससे पहले जब वह लंदन पहुंचे थे, उस दौरान भी वह प्रवासी भारतीयों के बीच पूजा अर्चना करते नजर आए थे. 






सीएम धामी ने किए 4800 करोड़ के एमओयू साइन


फिलहाल लंदन में इन्वेस्टर समिट के दौरान अलग-अलग कंपनियों के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 4800 करोड़ के एमओयू साइन किए. जानकारी के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने औद्योगिक समूह कयान जेट के साथ दो अलग-अलग एमओयू में 3800 करोड़ और उषा ब्रेको के साथ 1000 करोड़ के एमओयू साइन किए. उत्तराखंड में स्कींग रिसोर्ट विकसित करने के लिए 2100 करोड़ और केबल कार प्रोजेक्ट के लिए 1700 करोड़ का एमओयू कयान जेट के साथ साइन किया गया.


दिसंबर में होगा उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन


मुख्यमंत्री कार्यलय की ओर से गई जानकारी के अनुसार सीएम धामी ने दिसंबर माह में आयोजित होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है, जो प्रदेश की आर्थिकी को नई गति प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा. फिलहाल उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन आठ-नौ दिसंबर को देहरादून में होगा. 


यह भी पढ़ेंः 
Anupriya Patel Husband Accident: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे, गाड़ी के उड़े परखच्चे