EXCLUSIVE: सीएम त्रिवेंद्र रावत बोले, मील का पत्थर साबित होगा गैरसैंण पर फैसला
सीएम रावत ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में गैरसैंण समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस फैसले के बाद किस तरह से राज्य का विकास होगा।
देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को बजट सत्र के दौरान गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की। गैरसैंण को राज्य की दूसरी राजधानी का दर्जा मिलने के बाद प्रदेश की जनता में खुशी का माहौल है। साथ ही जनप्रतिनिधि भी इस फैसले से खुश नजर आ रहे हैं। सीएम रावत ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में गैरसैंण समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस फैसले के बाद किस तरह से राज्य का विकास होगा।
"मील का पत्थर साबित होगा फैसला" त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस घोषणा के बाद प्रदेश में जिस तरह की खुशी मनाई जा रही है, लोग जोश और उत्साह में दिखाए दे रहैं है। मेरे लिए ये खुशी का मौका है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण नाम की जब बात करते हैं तो जो तमाम निति निर्धारक है उनकी सोच में परिवर्तन आएगा। सोच में परिवर्तन बहुत जरूरी है। राज्य के भविष्य में ये निर्णय मील का पत्थर साबित होगा। विकास समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने में ये फैसला महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
सीएम रावत ने आगे कहा कि गैरसैंण को लेकर नेता हमेशा जनता से वादे करते रहे, लेकिन कभी निर्णय नहीं लिया। हमारी सरकार ने तय कि इस पर निर्णय लिया जाना चाहिए। निर्णय का स्थान विधानसभा के अंदर होना चाहिए। इसीलिए हमने विधानसभा के अंदर इसकी घोषणा की। सभी लोगों ने इस फैसले की सराहना की है।
"सोच-समझकर लिया गैरसैंण पर फैसला" त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि हर राज्य की अपनी भौगोलिक परिस्थिति है। ऐसे में हमें राज्य में बेहतर विकास के लिए निर्णय लेने होंगे। राज्य में हम कैसे बेहतर विकास कर सकते हैं इसके लिए ही योजनाएं बनानी होंगी। जो सुदुरवर्ती क्षेत्र हैं उन सारी चीजों को ध्यान में रखकर हम फिर एक बार निर्णय लेंगे। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमनें ये निर्णय सोच समझकर ही लिया है। आने वाले समय में इसके परिणाम सकारात्मक दिखेंगे।
"माफिया तंत्र को पूरी तरह से खत्म किया" सीएम ने कहा कि मैंने राजनीति को कभी करियर नहीं माना। जो भी निर्णय लिये वो किसी फायदे को सोचकर नहीं लिए। अगर उत्तराखंड के लोगों का भविष्य अच्छा होगा तो मेरे लिए इससे खुशी की बात कुछ और नहीं हो सकती है। हमने चुनाव भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ा था। सरकार बनने के तीन साल बीतने के बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि तमाम माफिया तंत्र को हमने पूरी तरह खत्म कर दिया है।
"57 हजार लोगों को मिला रोजगार" रावत ने कहा कि हमने इनवेस्टर समिट किया था उसमें लगभग 1 लाख 24 हजार करोड़ के एमओयू साइन हुए। पहाड़ों पर विकास के लिए कई कंपनियां आगे आई हैं। हम पहले ही 2 साल में 21 हजार करोड़ का विकास कार्य लेकर आए। इससे 57 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है। रोजगार देने में उत्तराखंड देश में दूसरे स्थान पर रहा।
"स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभी सुधार की जरूरत" सीएम रावत ने आगे कहा, "स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमने कई बड़े कदम उठए। अटल आयुष्मान योजना हमने राज्य के सभी लोगों को दिया। इससे प्रदेश की जनता को लाभ मिल रहा है। जब हम सत्ता में आए तो राज्य में करीब 1100 डॉक्टर थे जो बढ़कर करीब 2100 हो गए हैं। 314 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। आज 8 स्थानों पर आईसीयू तैयार हो गए हैं।" उन्होंने कहा कि राजधानी देहरादून में मल्टी स्पेशलिस्टी अस्पताल में कैंसर यूनिट होगी। हल्दानी में भी ऐसा ही अस्पताल बन रहा है। हरिद्वार के जिला अस्पताल में 100 बेड स्वीकृत हुए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमने बहुत बड़ा काम किया है। लिंगानुपात में भी हम परिवर्तन लेकर आए। बाल मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में भी हमने अच्छा काम किया है। हालांकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभी बहुत सुधार की जरूरत है।
"अभूतपूर्व होगा हरिद्वार का कुंभ" सीएम रावत ने हरिद्वार में होने वाले कुंभ पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कुंभ के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। 95 फीसदी निर्माण कार्य जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। बचा हुआ कार्य नवंबर में पूरा होने की उम्मीद है। हरिद्वार का कुंभ अभूतपूर्व होगा।
"जल्द करेंगे मंत्रिमंडल विस्तार" सीएम रावत ने कहा कि हम जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। मुझ पर काफी मंत्रालयों के काम का दबाव है। मंत्रिमंडल के विस्तार से मुझे काफी सुविधा होगी।