नाइट कर्फ्यू समय में सीएम तीरथ सिंह रावत ने बदलाव किया है. अब जिन क्षेत्रों में रात्रि कर्फ्यू है वहां 10.30 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का समय किया गया है. पहले रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का समय था.


त्यौहारों में आम जनता की सुविधाओं को देखते हुए उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने यह फैसला लिया है. उत्तराखंड के देहरादून जिले में नगर निगम देहरादून, छावनी परिषद देहरादून और क्लेमेंटाउन क्षेत्र में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है. देहरादून जिला अभी तक बहुत अधिक कोरोना से प्रभावित है. मंगलवार को कोरोना के देहरादून में 775 नये मामले आने से हड़कंप है.


कोरोना नियमों का सख़्ती से पालन करने के निर्देश सीएम ने जारी किये हैं


मुख्यमंत्री ने सभी जिलों को कोरोना नियमों का सख़्ती के साथ पालन करने के निर्देश भी दिये हैं. साथ ही पुलिस के अधिकारियों ने भी सभी थाना चौकियों को कोरोना गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए कहा है.


उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड मामले


मंगलवार को 1925 नये मामलों के आने से चिंता बढ़ गई है. 24 घंटे में 13 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में अभी तक आये कुल कोरोना के मामले 112071 हैं जबकि कुल स्वस्थ्य 98897, एक्टिव केस 9353 और कुल मौतें 1780 हो चुकी हैं. वहीं मंगलवार तक प्रदेश में 20766 सैम्पल रिपोर्ट आना बाकी हैं.


एक नजर आज आये कोरोना के नये मामलों पर


अल्मोड़ा 31, बागेश्वर 13, चमोली 8, चंपावत 21, देहरादून 775, हरिद्वार 594, नैनीताल 217, पौड़ी 33, पिथौरागढ़ 13, रुद्रप्रयाग 12, टिहरी 35, उधमसिंह नगर 172, उत्तरकाशी 1.


यह भी पढ़ें.


महाराष्ट्र में आज से लागू होगी धारा 144, सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही इजाजत, जानें क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद