Uttarakhand CM Resignation and Developments LIVE:  तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार की रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राज्य सरकार की तरफ से कोरोना काल के दौरान किए गए कार्यों का खूब बखान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते कारोबार पर काफी असर पड़ा है. तीरथ रावत ने कहा कि कोरोना से निजात पाने के लिए कई कदम उठाए गए. कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए कई योजनाएं दी गईं. सबसे प्रभावित परिवहन क्षेत्र के लिए विशेष व्यवस्था की गई.


इस दौरान तीरथ सिंह रावत से यह इस्तीफे को लेकर पूछा गया तो उन्होंने उस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. ऐसा माना जा रहा था कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे का ऐलान करगें. लेकिन उन्हें इस पर एक शब्द बिना बोले वहां से निकल गए. 


उत्तराखंड में चार महीने के बाद ही दोबारा नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को संवैधानिक कारणों का हवाला देते हुए पद से शुक्रवार की दोपहर को इस्तीफ दे दिया है. रात 10 बजे तीरथ सिंह रावत राज्यपाल से मिलने जाएंगे. 


तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इधर, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर कल यानी शनिवार को पर्यवेक्षक के तौर पर देहरादून जाएंगे. उत्तराखंड में कल दोपहर 3 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार मुख्यमंत्री किसी विधायक को ही बनाया जाएगा.


इससे पहले, जेपी नड्डा को भेजे अपने खत में तीरथ सिंह रावत ने कहा, "मैं 6 महीने के अंदर दोबारा नहीं चुना जा सकता. ये एक संवैधानिक बाध्यता है. इसलिए अब पार्टी के सामने मैं अब कोई संकट नहीं पैदा करना चाहता और मैं अपने पद से इस्ताफा दे रहा हूं. आप मेरी जगह किसी नए नेता का चुनाव कर लें." राज्य में मुख्यमंत्री पद की रेस में फिलहाल चार नेताओं के नाम आगे चल रहे हैं. इनमें सतपाल महाराज, रेखा खंडूरी, पुष्कर सिंह धामी और धन सिंह रावत शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा इस्तीफा, गवर्नर से मांगा मिलने का वक्त