Pushkar Singh Dhami In Nainital: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर रविवार को नैनीताल पहुंचे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल के शहीद जवान संजय सिंह बिष्ट के घर जा पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. पुष्कर सिंह धामी ने कहा हमें गर्व है कि  उत्तराखंड के वीर जवानों पर जो देश के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं करते हैं.


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम के दौरान सीएम शहीद रातीघाट निवासी लांस नायक संजय बिष्ट के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद संजय के परिवार के एक सदस्य को जल्द नौकरी देने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद संजय बिष्ट के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि संजय की याद में कैंची हरतपा - हली मोटर मार्ग को अब शहीद लांस नायक संजय बिष्ट मार्ग के नाम से जाना जाएगा. 


आतंकियों से मुठभेड़ हुए थे शहीद
बता दें कि नवंबर में जम्मू राजोरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में नैनीताल जिले के हली गांव निवासी और लांस नायक संजय बिष्ट (28) पुत्र देवेंद्र सिंह बिष्ट शहीद हो गए थे. लांस नायक संजय बिष्ट को भारतीय सेना में सेवा करते हुए 12 साल हो गए थे. वह वर्तमान में सेना में बतौर पैरा कमांडो के तौर पर तैनात थे.उनका परिवार रातीघाट में रहता है. उनके पिता देवेंद्र सिंह बिष्ट रातीघाट में दुकान चलाने के साथ उप डाकघर में पोस्ट मास्टर का काम करते हैं. संजय अविवाहित थे. संजय अपने पीछे माता-पिता, बड़े भाई और बहनों को रोता बिलखता छोड़ गए हैं. 


सीएम को देख भावुक हुआ शहीद का परिवार
संजय सिंह बिष्ट का परिवार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने घर पर देख भावुक हो गया. उनकी मां के आंसू पुष्कर सिंह धामी को देखकर बहने लगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शहीद संजय सिंह बिष्ट की माता के चरणों को स्पर्श कर उन्हें अपने गले लगा लिया और उनसे कहा कि मां आपका एक बेटा शहीद हो गया है लेकिन आपका दूसरा बेटा पुष्कर सिंह धामी अभी मौजूद है. 


इतना सुनने के बाद संजय सिंह बिष्ट की मां के आंसू रोक नहीं रख रहे थे. पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के जवान देश की सेवा में अपना जीवन न्योछावर कर देते हैं उनके परिवारों की देखभाल करना हमारा कर्तव्य है यह हमारी जिम्मेदारी है कि उनके परिवार ठीक से रहे उत्तराखंड सरकार हमेशा से शहीदों के परिवारों के लिए खड़ी रही है और खड़ी रहेगी.


ये भी पढ़ें: Moradabad News: मुरादाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में बवाल, बीजेपी नेता ने की फायरिंग