महाकुंभ 2021: मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने लिया तैयारियों का जायजा, कहा- सभी व्यवस्थाएं पूरी
उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने हरिद्वार पहुंचकर कुंभ की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.
हरिद्वार. महाकुंभ शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. हरिद्वार में अगले गुरुवार से दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ लगने जा रहा है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश इसी सिलसिले में हरिद्वार पहुंचे. ओमप्रकाश ने यहां पहुंचकर कुंभ की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान वो महिलाओं के चेंजिंग रूप की कम व्यवस्था पर नाराज भी दिखे. उन्होंने चेंजिंग रूम की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए.
कुंभ कार्यों का लिया फीडबैक हरिद्वार पहुंचने पर मुख्य सचिव ने सबसे पहले मेला भवन में सभी अधिकारियों के साथ कुंभ कार्यों का फीडबैक लिया. उसके बाद मुख्य सचिव ओमप्रकाश सीधे हर की पौड़ी गए जहां उन्होंने कुंभ के कार्यों का निरीक्षण किया और बचे कामों को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को महिला घाटों पर खास इंतजाम करने को कहा. साथ ही उन्होंने यहां फोटोग्राफी बंद करने के भी निर्देश दिए.
एबीपी गंगा पर बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि कुंभ की सभी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं. जहां कुछ कमियां है उन्हें तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने बॉर्डर पर चेकिंग की बात भी कही.
ये भी पढ़ें: