Chardham Yatra 2022: चमोली पहुंचे मुख्य सचिव संधू, बद्रीनाथ यात्रा के लिए हो रही तैयारियों का लिया जायजा, मास्टर प्लान को लेकर दिए निर्देश
चमोली में आगामी आठ मई को भगवान बद्रीविशाल के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने हैं. व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस एस संधू गुरुवार को चमोली दौरे पर रहे.
Uttarakhand News: चमोली (Chamoli) में आगामी आठ मई को भगवान बद्रीविशाल (Badri Vishal Temple) के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने हैं. जिसकी तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस एस संधू (S S Sandhu) गुरुवार को चमोली दौरे पर रहे. इस दौरान मुख्य सचिव ने गोविंदघाट और बद्रीनाथ धाम पहुंचकर हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
क्या दिए निर्देश
उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस एस संधू 11:30 बजे के करीब चापर के जरिए गोविंदघाट पहुंचे. जहां उन्होंने हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग का पुलना गांव तक निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने गोविंदघाट गुरुद्वारे में बैठक कर 22 मई को सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाने की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक की. बैठक में उन्होंने हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को जुटाने के निर्देश दिए.
बद्रीनाथ धाम पहुंचे मुख्य सचिव
जिसके बाद मुख्य सचिव चापर से ही बद्रीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर समय से कार्य पूरे करने के निर्देश दिए. बीआरओ के अतिथि ग्रह में मुख्य सचिव ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि कपाट खुलने के बाद वह प्रत्येक माह बद्रीनाथ धाम पहुंचकर मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों का जायजा लेंगे.
क्या हो सकती है समस्या
बता दें कि बीते दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण सीमित संख्या में तीर्थ यात्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे थे. लेकिन इस साल बद्रीनाथ धाम के होटलों में जून माह तक की ट्रैवल एजेंसियों द्वारा एडवांस बुकिंग की जा चुकी हैं. इसी बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि इस साल बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे. लेकिन बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के किए जा रहे निर्माण कार्यों के चलते कुछ होटलों धर्मशालाओं और सरकारी अतिथि गृहों को ध्वस्त किया गया हैं. जिस कारण बड़ी संख्या में बद्रीनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों को रात में रुकने की समस्या से दो चार होना पड़ सकता हैं.
ये भी पढ़ें-
मदरसों को लेकर सीएम योगी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बड़ा एलान, कहा- राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत...