देहरादून: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर उत्तराखंड सचिवालय में ध्वजारोहण करते हुए मुख्य सचिव एसएस संधू ने राज्य वासियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने सचिवालय के अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि अधिकारियों को जनहित की फाइलों पर तुरंत पॉजिटिव निर्णय लेते हुए उस पर काम करना चाहिए जिससे राज्य के लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की जरूरत है. विशेष जनहित की योजनाओं पर काम हो सके.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज मुख्य सचिव एसएस संधू ने सचिवालय में ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा कि सच्ची देशभक्ति लोगों के लिए जो लाभदायक योजनाएं हैं उनको अधिकारी जल्द से जल्द धरातल पर उतारे और उसके साथ ही लोगों को उन बेहतर योजनाओं का लाभ मिल सके तो वही सच्ची देशभक्ति हो सकेगी. इसके अलावा अधिकारी फाइलों के मूवमेंट को लेकर बहाने ना बनाएं और प्रण लें कि लोगों को योजनाओं का फायदा मिले. मुख्य सचिव ने कहा कि लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों को इतनी कंडीशन नहीं लगानी चाहिए ताकि वह कंडीशन पूरी ना हो सके और किसी भी योजना का लाभ पब्लिक को ना मिले मुख्य सचिव ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यह प्रण लें कि जो भी पत्रावली मेरे समक्ष आएगी उसको मैं संवेदनशीलता के साथ देखूंगा और कोई ऑप्शन नहीं ढूंढुंगा.
"सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिले यही एक सच्ची देशभक्ति है"
मुख्य सचिव ने यहां तक भी अधिकारियों को कहा कि आपके पास में जो भी पत्रावली आती है उसमें आपको कोई मजबूर और जबरदस्ती नहीं कर सकता. लेकिन अंदर आत्मा की आवाज के कारण अपने आपको भी संतुष्टि हो और सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिले आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी प्रण लें और कोशिश करें कि गलत साइन करके अपने पल्ला झाड़ लेना वह मंशा ठीक नहीं है. अधिकारी उस पत्रावली का सही से अध्ययन कर उसका निष्कर्ष निकाले तो यही एक सच्ची देशभक्ति है.
इससे पहले भी मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने उत्तराखंड में बतौर नए मुख्य सचिव का चार्ज संभालते हुए ही अफसरशाही का मिजाज बदल दिया. चार्ज संभालते ही अफसरशाही में खलबली का माहौल देखने को मिला और कड़क मिजाज वाले एसएस संधू ने सबसे पहले ब्यूरोक्रेसी के लिए बड़ा निर्णय लेते हुए राजनीतिक दबाव ना डलवाने के कारण एक बड़ा फरमान जारी किया. लेकिन आज पूरा देश और प्रदेश स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को धूमधाम से मना रहा है तो वही मुख्य सचिव एसएस संधू ने सरकार की योजनाओं को बेहतर से बेहतर जनता को लाभ मिले इसके लिए अधिकारियों को नसीहत दी और कोई बहाना ना ढूंढ कर सही काम करने की बात कही.
ये भी पढ़ें-
Independence Day 2021: दलितों और OBC को आरक्षण देने का संकल्प पीएम मोदी ने दोहराया, जानिए क्या कहा