Kashipur School News: उत्तराखंड के काशीपुर में कुमायूँ कालोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की बदतर हालत की पोल कुछ दिनों से जारी बरसात ने एक बार फिर खोलकर रख दी है. स्कूल में क्लास की छत से पानी सीधे विद्यार्थियों के सिर पर टपक रहा है, तो वहीं दीवारों पर सीलन के साथ ही स्कूल परिसर भी तालाब बना हुआ है. ऐसे में विद्यार्थियों का स्कूल में पढ़ाई करना काफी मुश्किल हो गया है. 


दरअसल काशीपुर में हो रही बारिश के कारण यहां की कुमायूं कालोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की हालत काफी खराब हो गई है. यह स्कूल आज अपनी दुर्दशा के आंसू बहाने को मजबूर हो रहा है. वर्तमान में इस स्कूल में कुल 287 छात्र पढ़ते हैं. जिन्हें बारिश के मौसम में इस प्राथमिक विद्यालय में परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां एक क्लास रूम में बारिश होते ही छत से पानी टपकने लगता है. जिसके कारण बारिश के आने पर इसे बन्द कर दिया जाता है.


छत टकपने से छात्र परेशान


क्लास रूम की छत टपकने के कारण बच्चों का पढ़ना काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं इसके चलते छात्रों के कॉपी, बैग सहित ड्रेस भी भीग जाती है. इसके अलावा यहीं हाल इस स्कूल के बरामदे का भी है. उसे क्लास रूम के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. फिलहाल इसकी छत भी टपकती है. वहीं इसी हालत में टपकती छत के नीचे बैठकर पढ़ने को बच्चे मजबूर होते हैं.


प्रिंसिपल को बजट का इंतजार


जब इस बाबत प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह से बात की गई तो, तो उन्होंने कहा कि वह बीते वर्ष से शिक्षा विभाग को इस संबंध में कई बार पत्राचार के माध्यम से बता चुके हैं. इस वर्ष भी उन्होंने पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. जिस पर उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है. बारिश की वजह से क्लास रूम में ताले डालकर कक्षा 2 के विद्यार्थियों को अन्य क्लास के बच्चों के साथ पढ़ाया जा रहा है.


जल्द होगा समस्या का निवारण


खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह नेगी ने इस पर कहा कि इस संदर्भ में प्रस्ताव भेजा जा चुका है. बारिश काफी ज्यादा होने के कारण यह दिक्कत हुई है. फिलहाल "पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया" सरकार के नारे के बाद काशीपुर के इस स्कूल की यह तस्वीर रुलाने वाली है. इसके साथ ही जिम्मेदार विभाग और अधिकारियों से एक ही प्रश्न पूछ रही है. इतनी मुश्किल झेलकर आखिर कैसे पढ़ेगा इंडिया और फिर कैसे बढ़ेगा इंडिया.


यह भी पढ़ेंः 
Rishikesh News: ऋषिकेश पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, स्वामी दयानंद आश्रम में 'थलाइवा' के प्रशंसकों की उमड़ी भीड़