Uttarakhand News: आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश भर में 15 सितम्बर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत आज 24 सितम्बर को विश्व नदी दिवस के अवसर पर उत्तरखंड (Uttarakhand) के शहरी निकायों में स्वच्छ नदियां बेहतर कल का अवसर विषय पर नदी घाटों, किनारों, अमृत सरोवारों, नालों और अन्य जल स्रोतों के पास वृहद स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाया गया. यही नहीं ये अभियान कई निकायों में चलाया जाएगा.


इस अवसर पर स्थानीय और राष्ट्रीय महत्व की 22 से अधिक नदियों भागीरथी, अलकनन्दा, नन्दाकिनी, भिलंगना, रामगंगा, सरयू, गोमती, पिंडर, पूर्वी नायर, आसन, बिन्दाल, रिस्पना, सौंग, सोलानी, षिप्रा, जलकुर, बहला, लपकना, लेवरा, गडरी, कल्याणी, बाउली साहिब, बड़ी नदी और कमल नदी आदि के घाटों, किनारों, अमृत सरोवोरों, नौलों और अन्य जल स्रोतों के निकट भी नागरिकों के सहयोग से विषेश स्वच्छता अभियान चलाया गया. इतना ही नहीं यहां नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई. इस दौरान घाटों और जल स्रोतों के पास 100 से अधिक गारबेज वल्नरेबल प्वाईंट की सफाई की गई और नदियों में मिलने वाले 60 से अधिक नालों में जाल लगाए गए और पुराने खराब जाल बदले गए.


नागरिकों ने स्वच्छता अभियान की सेल्फी की अपलोड
वहीं 107 से अधिक स्थानों पर कूड़ा फेंकना निषेध है के संदेशात्मक बोर्ड भी लगाए गए. अभियान के दौरान 375 से अधिक हरे और नीले कूड़ेदान (100 लीटर से कम क्षमता के) लगाए गए और 428 से अधिक नागरिकों द्वारा स्वच्छता अभियान की सेल्फी स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर अपलोड की गई. ये अभियान नदी, घाटों और अन्य जल स्रोतों के निकट 45 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में चलाया गया. इस दौरान 2335.50 किलो गीला और 6241.50 किलो सूखा कुल 8577 किलो से अधिक कूड़ा एकत्र किया गया. लगभग 10,000 से अधिक युवाओं, नागरिकों, निगम कार्मिकों, स्वयं सहायता समूहों और अन्य के द्वारा स्वेच्छा से इस स्वच्छता अभियान में भाग लिया गया.


इस अवसर पर देहरादून और बागेश्वर द्वारा साईकिल रैली भी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और अन्य नागरिकों द्वारा भाग लिया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को नदियों के महत्व के बारे में जागरूक करना, नदियों को कचरा मुक्त करना और नदियों को स्वच्छ कर इनकी धारा को अविरल बनाये रखना है, ताकि आने वाला कल इन स्वच्छ नदियों और जल स्रोतों से नई पीढ़ियों को बेहतर अवसर प्रदान कर सके. वहीं उत्तरकाशी में जिला गंगा समिति स्वजल विभाग और नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत मां गंगा के किनारे और घाटों पर आज वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया.


Ramesh Bidhuri Remark: निशिकांत दुबे के आरोपों पर BSP सांसद दानिश अली का बड़ा दावा, बोले- 'मेरी हत्या करना चाहते हैं'