पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी सब डिवीजन में बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से मंगलवार को 2 और शव बरामद किए गए है. सोमवार तड़के बादल फटने की घटना में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है. मौके पर मौजूद पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे ने बताया कि बचाव दल ने टांगा गांव में मलबे के ढेर से दो शवों को बाहर निकाला है. भारी बारिश के दौरान टांगा में बादल फटने से 11 लोग लापता हो गए थे.


जिलाधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के बाद मलबे में बहे 9 अन्य लोगों की तलाश अभी जारी है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में राज्य एसडीआरएफ के 10 और राजस्व पुलिस के 20 कर्मियों की तरफ से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दो चिकित्सा दल भी उनके साथ मौके पर मौजूद हैं. सोमवार तड़के इलाके में बादल फटने की घटना में पास के ही गैला गांव में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी.


गौरतलब है कि, उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. कई जगहों पर सड़क में दरार आ गई है. शनिवार को भी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की वजह से गोरी नदी के पानी में 4 घर बह गए थे. 21 से 23 जुलाई के बीच प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


यह भी पढ़ें: