(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Accident: आदि कैलाश से लौट रही बोलेरो कार गहरी खाई में गिरी, सीएम धामी ने जताया दुख
Uttarakhand News: मंगलवार को आदि कैलाश से लौट रही एक बोलेरो कार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई और गहरी खाई में गिर गई. इस कार में ड्राइवर, एक ग्रामीण और चार बेंगलुरू के पर्यटक सवार थे.
Pithoragarh Accident: उत्तराखंड में आदि कैलाश से लौट रही एक बोलेरो कार बड़े हादसे का शिकार हो गई. धारचूला लौटते वक्त ये कार पांगला से आगे तंपा मंदिर के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस कार में ड्राइवर के अलावा एक ग्रामीण और चार बंगलुरू के पर्यटक सवार थे, ये सभी लोग आदि कैलाश से दर्शन करके लौट रहे थे, तभी सामने एक और कार आई, जिसके बाद ये कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर पड़ी. माना जा रहा है कि कार सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है.
ये दर्दनाक घटना मंगलवार दोपहर को हुई जब एक बोलेरो कार आदि कैलाश से धारचूला की ओर लौट रही थी. तभी धारचूला से 30 किमी आगे तंपा मंदिर के पास एक मोड़ पर धारचूला से हिमालय की ओर जा रही जीप सामने आ गई, जिसके बाद बोलेरो कार चालक अनियमंत्रित हो गया और कार 500 की गहरी खाई में काली नदी में जा गिरी.
बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रुका
जिस जगह पर ये हादसा हुआ वहां पर मोबाइल का नेटवर्क भी नहीं मिलता है, जिसकी वजह से दूसरी कार चालक ने आगे जाकर पांगला पुलिस थाने में जाकर इसकी सूचना दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई, लेकिन बारिश और रात होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा, बुधवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया जाएगा.
सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख
इस दर्दनाक हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया और परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई हैं. उन्होंने लिखा, 'धारचूला-लिपुलेख सड़क मार्ग पर लखनपुर के समीप दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
जानकारी के मुताबिक बोलेरो में सवार लोग रविवार को आदि कैलाश गए थे और मंगलवार को लौट रहे थे. इस हादसे में बेंगलुरू के सत्यवर्धा परीधा, नीलप्पा, मनीष मिश्रा और प्रज्ञा के अलावा कार ड्राइवर हरीश कुमार और स्थानीय ग्रामीण वीरेंद्र कुमार हो सकते हैं.
UP Weather Today: यूपी में बदलने लगा मौसम, सर्द होने लगी सुबह और शाम, जानें- ठंड को लेकर अपडेट