Uttarakhand: एग्जिट पोल के नतीजों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
Exit Poll: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी ने इन चुनावों को पूरी ताकत से लड़ा है. पीएम मोदी की मेहनत और पार्टी के संगठन की वजह से बीजेपी का प्रदर्शन कहीं ज्यादा बेहतर होगा.
![Uttarakhand: एग्जिट पोल के नतीजों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा? uttarakhand CM Dhami reacted on the exit polls of Gujarat, Himachal, Delhi MCD elections ann Uttarakhand: एग्जिट पोल के नतीजों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/ef38d2f894a6075254e0fcab590c78ec1670315337860275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Pushkar Singh Dhami on Exit Poll: गुजरात (Gujrat), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD) के लिए मतदान पूरा हो चुका है. जिसके बाद तमाम न्यूज एजेंसी के एग्जिट पोल (Exit Poll) सामने आए हैं. जिन्होंने अपने-अपने दावे पेश किए हैं. इस बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने भी एग्जिट पोल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया कि इन चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन और ज्यादा बेहतर होगा.
गुजरात, हिमाचल और दिल्ली एमसीडी के एग्जिट पोल में जहां ज्यादातर न्यूज एजेंसी ने गुजरात में बीजेपी की बंपर जीत का दावा किया है तो वहीं हिमाचल में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. ऐसे में टीवी चैनलों और तमाम एजेंसियों द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया दी और कहा है कि इन चुनावों के परिणाम और ज्यादा बेहतर होंगे. भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत के साथ इन चुनावों को लड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहनत और पार्टी के संगठन का साथ, इन चुनावों में बड़ी जीत दर्ज करेगा.
एबीपी सी वोटर का एग्जिट पोल
आपको बता दें कि एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में बीजेपी को इस बार कम से कम 128 सीट और अधिकतम 140 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 33 से 41 सीटें, कांग्रेस को 24 से 32 सीटें मिलने का अनुमान हैं. अन्य को 4 सीटें और AAP का खाता भी नहीं खुलता हुआ दिखाई दे रहा है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी से जब प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार द्वारा चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग के फेलियर को लेकर सवाल किया गया तो सीएम ने कहा कि पिछली बार कुछ कमियां रही थी, लेकिन इस बार पूरी तैयारी रहेगी और यात्रा शुरू होने से पहले स्वास्थ्य विभाग पर ज्यादा फोकस रहेगा.
ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा में फिर चढ़ सकता है सियासी पारा, 'क्या EVM की पहरेदारी कर रहे हैं अखिलेश'? केशव प्रसाद मौर्य का तंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)