Haridwar Kumbh: कुर्सी संभालते ही सीएम ने दिये निर्देश, कुंभ में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री पद संभालते ही एक्शन में नजर आने लगे हैं. हरिद्वार में होने जा रहे कुंभ को लेकर वो बेहद गंभीर दिखाई दिये. उन्होंने कहा कि, हमारे लिए संतों का सम्मान सबसे ऊपर है.
![Haridwar Kumbh: कुर्सी संभालते ही सीएम ने दिये निर्देश, कुंभ में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा Uttarakhand CM given direction for Haridwar Kumbh Haridwar Kumbh: कुर्सी संभालते ही सीएम ने दिये निर्देश, कुंभ में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/10213240/Tirath-Singh-Rawat-1111.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को अपने पहले निर्णय में गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ के पहले शाही स्नान में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने के निर्देश दिए.
कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को न हो दिक्कत
यहां शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जरूरी सावधानियों का पालन करते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.
संतों का सम्मान सबसे ऊपर
उन्होंने कहा, ' आगंतुक श्रद्धालु गंगा जी में सुविधापूर्वक स्नान कर सकें. संतों का सम्मान सबसे ऊपर है. कुम्भ की दिव्यता और भव्यता सुनिश्चित की जाए. ' मुख्यमंत्री ने कहा, ' हम सभी को मिलकर प्रदेश को विकास की ओर ले जाना है जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. अधिकारी पूरी क्षमता के साथ कार्य करें.' बैठक में मुख्य सचिव ओम प्रकाश तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बंशीधर भगत भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)