नई दिल्ली: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की शुरुआत में है. ऐसे में चुनाव में एक वर्ष के करीब का समय बचा हुआ है. उससे पहले राज्य के विकास को तेज गति से करने के लिए मुख्यमंत्री कवायद में जुटे हैं. इसी कड़ी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर आए, जहां उन्होंने पीएम समेत कई केंद्रीय मंत्रियो के साथ बैठक की.
पीएम व पार्टी अध्यक्ष समेत 7 मंत्रियों से मुलाकात
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले 2 दिनों में ताबड़तोड़ बैठके की, जिसमे पीएम मोदी से मुलाकात, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात समेत सात केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात हुईं. जिनमे गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, रेल मंत्री पीयूष गोयल, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी, जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल रहे सभी मंत्रियो से उत्तराखंड के विकास को लेकर मुलाकात हुई.
बारह हजार गांव नेट से जुड़ेंगे
भारत नेट 2 के शुरुआत के साथ उत्तराखंड के 12 हजार गांवों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा. जिससे कि उत्तराखंड के पहाड़ी व सीमांत क्षेत्रो में इंटरनेट की बेहतर कनेक्टिविटी हो सके. जिससे कि पहाड़ और जमीन के बीच बेहतर संचार का आदान प्रदान हो सके इसके लिए संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से इजाजत मिल गयी है जल्द ही इस पर काम शुरू होगा.
हिंडन-पिथौरागढ़ विमान सेवा जल्द
गाजियाबाद के हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए पिछले साल शुरू हुई विमान सेवा को लेकर सीएम ने विमानन मंत्री हरदीप सिंह पूरी से दरख्वास्त किया है कि जल्द ही पुरानी कंपनी का टेंडर रद्द कर किसी नई कंपनी को दिया जाए. जिससे कि विमान सेवा जल्द शुरू हो, क्योंकि पुरानी कंपनी निरन्तर सेवा नहीं मुहैया करा पा रही है.
हरिद्वार में एन्टी ड्रोन की तैनाती
हरिद्वार में लगने वाले महाकुंभ में आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर सीएम ने गृहमंत्री से मुलाकात में सुरक्षा की बात रखी जिस पर गृह मंत्री ने कहा कुंभ में एंट्री ड्रोन तैनात किया जाएगा. साथ ही कुम्भ के मद्देनजर उत्तराखंड में कोविड के वैक्सीन को भी ज्यादा दिया जाएगा, जिससे कि कुंभ में तैनात अधिकारी और कर्मचारी कोविड से बचाव कर सके इसके साथ ही गृह मंत्री से सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस के आधुनिकीकरण पर बात हुई.
पीएम का जताया आभार
सीएम रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए बताया कि उत्तराखंड में आई आपदा पर पीएम काफी चिंतित हुए थे और कई बार फ़ोन कर हालात को जाना था, साथ ही त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत और बचाव की कई टीमों को लगाया था.
चुनावी वर्ष और सीएम की सक्रियता
सीएम त्रिवेंद्र रावत पिछले चार वर्षों में पहली बार अपने दिल्ली दौरे में दो दिनों के भीतर इतनी बैठकें की है, जाहिर तौर से बात है चुनावी वर्ष में सीएम की कोशिश है, ज्यादा से ज्यादा परियोजनाओं को पूरा किया जा सके. जिससे कि जनता के बीच चुनाव में जाने पर फायदा हो. यही कारण है कि, अपने दिल्ली दौरे पर उन्होंने तमाम केंद्रीय मंत्रियों से राज्य के विकास को लेकर मुलाकात की.
ये भी पढ़ें.
कुशीनगर में होगा यूपी का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, डीजीसीए ने दी हरी झंडी