Pushkar Singh Dhami News: उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बतौर मुख्यमंत्री दूसरा मौका दिया है. देहरादून में सोमवार को बीजेपी की विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगी.


बता दें पुष्कर सिंह धामी, बीते साल जुलाई में पहली बार सीएम बने थे. उस वक्त वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे. पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में जन्में पुष्कर सिंह धामी ऊधम सिंह नगर के खटीमा विधानसभा क्षेत्र से इस बार अपना चुनाव हार गए थे.


ABPV और भाजयुमो में अहम पदों पर रह चुके हैं पुष्कर सिंह धामी
पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. शुरुआती दौर में वह आरएसएस की स्टूडेंट यूनिट- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में साल 1990 से अपनी राजनीति शुरू की. सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद पर पहुंचने से पहले पुष्कर सिंह धामी दो बार बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.


बता दें साल 2001-2002 में पुष्कर सिंह धामी,  भगत सिंह कोश्यारी के ओएसडी पद पर काम कर चुके थे. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से ह्यूमन रिसोर्स  मैनेजमेंट और इंडस्ट्रियल रिलेशन में ग्रेजुएशन किया है. पुष्कर सिंह धामी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से ही एलएलबी भी किया है. 


युवाओं को नौकरी में आरक्षण के लिए किया आंदोलन
उन्होंने साल 2008 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राज्य अध्यक्ष के तौर पर सेवाएं दी. इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के उद्योगों में स्थानीय युवाओं के लिए 70% नौकरियां आरक्षित करने के लिए आंदोलन भी किया था.


बता दें साल 2022 में उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा था हालांकि वह खटीमा से चुनाव हार गए. राज्य के भावी सीएम खटीमा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भुवन चंद्र कापड़ी से वह खटीमा सीट से चुनाव हारे थे. 


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand New CM: उत्तराखंड के नए सीएम का हुआ एलान, बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी पर फिर जताया भरोसा


UP Politics: अखिलेश यादव के सामने आई गठबंधन की एकता बनाए रखने की बड़ी चुनौती, हार के बाद इन नेताओं ने लगाए आरोप