Uttarakhand New CM: उत्तराखंड के नए सीएम का हुआ एलान, बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी पर फिर जताया भरोसा
Uttarakhand News: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के 10 दिन बाद भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है.
Uttarakhand New CM: पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को देहरादून (Dehradun News) में विधायक दल की बैठक में उत्तराखंड के नए सीएम के नाम पर मुहर लगी. बता दें पुष्कर सिंह धामी, खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे हालांकि पार्टी ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताया है.
देहरादून में हुई विधायक दल की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi), बतौर पर्यवेक्षक देहरादून पहुंचीं थीं. बता दें विधायक दल की बैठक में सोमवार को सतपाल महराज, अनिल बलूनी, त्रिवेंद्र सिंह रावत, धन सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद थे.
विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर फैसला होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए कहा कि वह उत्तराखंड में बहुआयामी काम करेंगे. 6 महीने के कार्यकाल में पुष्कर सिंह धामी ने छाप छोडी है.
केशव प्रसाद मौर्य ने दी बधाई
पुष्कर सिंह धामी के सीएम चुने जाने के बाद उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा "उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को उत्तराखंड बीजेपी विधायक दल का नेता पुनः चुने जाने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं !"
बीते 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के परिणाम में बीजेपी को खाते में 47, कांग्रेस 19, बीएसपी 2 और निर्दलीय के खाते में 2 सीटें आई हैं. वोटिंग परसेंटेज की बात करें तो बीजेपी को 44.3% कांग्रेस को 37.9% वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें:
Amit Shah Lucknow Visit: अमित शाह 23 मार्च को जाएंगे लखनऊ, 25 को योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण की बड़ी तैयारी