जंगलो में वनाग्नि की घटनाओं को लेकर CM धामी का एक्शन, अल्मोड़ा के डीएफओ को किया सस्पेंड
Uttarakhand News: उत्तराखंड में हो रही वनाग्नि की घटनाओं से करोड़ों की वन संपदा जल कर राख हो चुकी है. वहीं डीएफओ को सस्पेंड कर दिया गया है. सीएम धामी वनाग्नि की घटनाओं की खुद मॉनिटरिंग कर रहे है.
![जंगलो में वनाग्नि की घटनाओं को लेकर CM धामी का एक्शन, अल्मोड़ा के डीएफओ को किया सस्पेंड Uttarakhand CM Pushkar Dhami forest fire big action regarding incidents suspended Almora DFO ann जंगलो में वनाग्नि की घटनाओं को लेकर CM धामी का एक्शन, अल्मोड़ा के डीएफओ को किया सस्पेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/77f886327436a746d42fede148634ee41718360008186856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड में वन अग्नि थमने का नाम नहीं ले रही है अब तक आग ने सैकड़ों हेक्टेयर जंगल जलाए है. करोड़ों की वन संपदा जलकर खाक हो चुकी है. अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में सख्त कदम उठाने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद सोयल सेम अल्मोड़ा डिवीजन के डीएफओ, ध्रुव सिंह मर्तोलिया, को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं सीएफ कोको रोसे को वन मुख्यालय देहरादून से अटैच कर दिया गया है. वही कुमाऊं चीफ सीसीएफ पी के पात्रों को भी अटैक किया जा रहा है.
आपको बता दे कि अल्मोड़ा में बिनसर वन्य जीव अभ्यारण्य में एक दिन पहले वनाग्नि की घटना से हर कोई स्तब्ध है. इसमें चार वन कर्मियों की मौत हो गई थी. चार वनकर्मी झुलसे भी हैं. घटना के बाद पूरे प्रकरण की रिपोर्ट वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा ली गई थी. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी घटनाक्रम में पल-पल की रिपोर्ट दी जा रही थी,
बड़े अधिकारियों पर भी चल रही कार्रवाई
वनाग्नि मामले में बड़े अधिकारियों की भी लापरवाही सामने आ रही है. शायद यही कारण है कि अब वन विभाग के बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई चल रही है. एबीपी लाइव से बात करते हुए हुए उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि हम बड़े अधिकारियों की लापरवाही से अनजान नहीं है. इस मामले में कार्रवाई करने जा रहे है. हमने डीएफओ को सस्पेंड किया है, साथ ही सीएफ यानी फॉरेस्ट कंजरवेटर पर भी कार्रवाई की है साथ ही कुमाऊं सीसीएफ को भी मुख्यालय से अटैच करने जा रहे है.
सीएम धामी खुद कर रहे वनाग्नि की मॉनिटरिंग
कुमाऊं मंडल में हुए वनाग्नि की घटनाओं को सरकार ने बेहद ज्यादा गंभीरता से लिया है. अब इस प्रकरण के सामने आने के बाद बड़े अधिकारी रडार पर आ गए हैं. सरकार की तरफ से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि ऐसी गलतियों के लिए छोटे अधिकारियों को कार्रवाई की जद में लाने के बजाय जिम्मेदार बड़े अफसरों पर कार्रवाई की जाए.सीएम धामी इस घटना की पल पल की खबर ले रहे है. इस घटना में घायल कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर की मदद से दिल्ली एम्स भेजने के बीज निर्देश दिए है. वहीं मरने वालो को 10-10 लाख सरकार की तरफ से और जिला प्रशासन की ओर से 4-4, लाख का मुआवजा दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: यूपी में बीजेपी के पदाधिकारियों ने दी अधूरी जानकारी! बीजेपी बैठक से बाहर आई बड़ी खबर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)