Uttarakhand: पलायन को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने बनाया खास प्लान, CM धामी ने अधिकारियों के दिए निर्दश
उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पलायन के मुद्दे पर आज अहम बैठक की. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने के उद्देश्य से बने आयोग का नाम पलायन निवारण आयोग रखा जाएगा.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के गांवों में पलायन (Migration) एक गंभीर समस्या बनी हुई है. राज्य सरकार रिवर्स पलायन (Reverse) कराए जाने को लेकर कई बड़ी पहल कर रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने ग्रामीण विकास एवं पलायन आयोग को लेकर बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से पलायन समाधान आयोग बनाने की दिशा में काम करने पर चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयोग की बैठक लेते हुए कई अहम दिशानिर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा में एक व्यक्ति नियुक्त हो, जो वहां की सभी समस्याओं का समाधान कराने के लिए तत्पर हो. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर हाल में पलायन रोकने और गांव में ही रोजगार और व्यवसाय उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
सीएम धामी ने इस बैठक को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'आज सचिवालय में ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक ली. पलायन आयोग द्वारा अपनी रिपोर्ट के माध्यम से जो भी सुझाव दिए जा रहे हैं, उन सुझावों को धरातल पर लाने के लिए संबंधित विभागों को ठोस कार्ययोजनाएं बनाने हेतु निर्देशित किया.' उन्होंने आगे कहा, 'ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने के उद्देश्य से बने इस आयोग का नाम पलायन निवारण आयोग रखा जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए 'एक ग्राम, एक सेवक' की अवधारणा पर कार्य किए जाएंगे.'
ये भी पढ़ें -