Uttarakhand Police Meet 2022: उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने 3 दिवसीय पुलिस मीट (Uttarakhand Police Meet) की शुरुआत की. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार और अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी समेत उत्तराखंड के तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस मीट की शुरुआत में पुलिस अधिकारियों ने सीएम धामी के सामने पुलिस की चुनौतियां और समाधान विषय पर प्रेजेंटेशन दी. इसके बाद धामी ने भी पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया.


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड पुलिस की तारीफ की और कहा कि पुलिस बेहतर काम कर रही है. प्रदेश में अपराध एवं कानून व्यवस्था देश के कई राज्यों से बेहतर है. मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पुलिस पारदर्शी व्यवस्था के तौर पर काम करें. किसी भी घटना के लिए पुलिस का रिस्पांस टाइम कम से कम हो. पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस पर भी कार्य कर रही है. जल्द ही पुलिसकर्मियों की भर्ती भी की जाएगी जिससे पुलिसकर्मियों की कमी को भी पूरा किया जाएगा.


अंकिता हत्याकांड पर हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत


सीएम धामी ने नैनीताल हाई कोर्ट के द्वारा अंकिता भंडारी हत्या मामले की सीबीआई जांच याचिका खारिज किए जाने और एसआईटी जांच पर भरोसा जताए जाने के फैसले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि अंकिता की हत्या की चार्जशीट पुलिस के द्वारा फाइल कर दी है, सरकार का प्रयास है कि अंकिता हत्याकांड मामले के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले.


इस मौके पर प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस मीट के दौरान प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारी अगले 4 दिन प्रदेश के हालात और पुलिस की चुनौतियों पर चर्चा करेंगे. प्रदेश में कैसे अपराध एवं कानून व्यवस्था के मामले में और दक्षता लाई जा सकती है. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है पुलिस मीट के दौरान जनता के साथ भी संवाद कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें जनता से भी सुझाव लेकर पुलिस की दक्षता को और मजबूत करने की ओर कार्य किया जाएगा.