Uttarakhand: विवादों के बीच CM धामी ने पत्नी संग देखी फिल्म The Kerala Story, बीजेपी नेता भी रहे मौजूद
The Kerala Story: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने पत्नी ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) देखी. मुख्यमंत्री के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी.
Uttarakhand News: फिल्म पर विवादों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने देहरादून में पत्नी संग 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) देखी. फिल्म देखनेवालों में बीजेपी नेता भी शामिल थे. मुख्यमंत्री धामी के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी. बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द केरला स्टोरी पर देश में जबरदस्त राजनीति छिड़ी हुई है. एक धड़ा फिल्म में झूठे आंकड़ों को पेश करने का आरोप लगा रहा है. विरोधी फिल्म को प्रोपेगंडा करार देते हुए बैन लगाने की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान फिल्म का जिक्र कर राजनीतिक हमले किए.
'द केरला स्टोरी' पर विवाद के बीच..
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकी साजिश पर बनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' की इन दिनों काफी चर्चा है. उन्होंने बल्लारी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के खूबसूरत राज्य केरला में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा फिल्म ने किया है. सिनेमा में फिल्म को लगाए जाने का कांग्रेस ने विरोध किया. ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस, पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर मामला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्पेशल स्क्रीनिंग में 12 मई को फिल्म मंत्रिमंडल के साथ देख सकते हैं. पश्चिम बंगाल में फिल्म बैन किए जाने के फैसले पर बीजेपी ममता बनर्जी को आड़े हाथों ले रही है. एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाड ने मांग की कि फिल्म के निर्माता को सबके सामने फांसी दे देनी चाहिए. फिल्म का विवाद अब सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है. केरल हाई कोर्ट ने फिल्म पर बैन लगाने से इनकार कर दिया है. याचिकाकर्ताओं ने हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए मामले को जल्द सुनने की मांग की है.