Uttarakhand News: सिल्कयारा सुरंग में रेस्क्यू करने वालों को मिलेगी 50 हजार की प्रोत्साहन राशि, सीएम धामी ने की घोषणा
Rescue News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि सिल्कयारा सुरंग के अंदर बचाव अभियान में काम करने वाले सभी कर्मियों को 50,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
Uttarakhand News: बीते कई दिनों से उत्तराखंड का उत्तरकाशी पर देश के साथ ही दुनियाभर की नजरें टिकी हुई थी. दरअसल उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन के कारण तकरीबन 17 दिनों तक 41 मजदूर फंसे हुए थे. जिनकी सलामती की हर कोई दुआ कर रहा था. वहीं बड़े स्तर पर एनडीआरएफ समेत एसडीआरएफ, बीआरओ और पुलिस की टीम रेस्क्यू में लगी हुई थी. फिलहाल घटना के 17 वें दिन रेस्क्यू में सफलता मिल गई और सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
इसी बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान किया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि सिल्कयारा सुरंग के अंदर बचाव अभियान में काम करने वाले सभी कर्मियों को 50,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. जिसके बाद से ही सुरंग में रेस्क्यू के काम में लगे सभी टीमों के सदस्यों में खुशी की लहर देखी जा रही है.
सीएम धामी ने किया था मजदूरों का स्वागत
फिलहाल मंगलवार शाम को सिल्क्यारा की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को रेस्क्यू टीमों ने बाहर निकाल लिया. इस दौरान सुरंग के अंदर मौजूद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी मजदूरों का स्वागत किया. वहीं इसके तुरंत बाद सभी मजदूरों को मेडिकल जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ लाया गया. जहां पर सीएम धामी ने पहुंचकर उन सभी मजदूरों की हेल्थ रिपोर्ट पर अपडेट ली.
एम्स ऋषिकेश पहुंचे मजदूर
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ से निकलने के बाद सभी मजदूरों को भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया. जहां से उन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए भेजा गया है. यहां पर सभी को चिकित्सा जांच के लिए लाया गया है. बताया जा रहा है कि एम्स में मजदूरों की ब्लड से लेकर रेडियोलॉजी जांच तक की जाएगी.