Uttarakhand Budget Session 2023: उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है. चार दिन चले इस बजट सत्र में सरकार ने 77405 करोड़ का बजट पास (Uttarakhand Budget) किया. हालांकि बजट सत्र की कार्यवाही 18 मार्च तक तय की गई थी, लेकिन सरकार के पास बिजनेस न होने की वजह से सदन की कार्यवाही 2 दिन पहले ही 16 मार्च को स्थगित की गई. 16 मार्च को सदन की कार्यवाही रात 10:30 बजे तक चली.


चार दिन चले इस बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर नोकझोंक हुई. विपक्ष ने सदन के भीतर कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और युवा और पर हुए लाठीचार्ज के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा. बजट सत्र के दूसरे दिन अनुशासनहीनता के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने कड़ा रुख दिखाते हुए विपक्ष के 15 विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित भी किया.


बजट आम जनता के लिए बनाया गया है- सरकार
वहीं बजट को लेकर सरकार ने दावा किया कि उनका बजट आम जनता के लिए बनाया गया है, तो वहीं विपक्ष ने सरकार के इस बजट को सिरे से नकार दिया. बजट सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में बजट पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.


UP Politics: चाचा शिवपाल के साथ यहां 7 साल बाद दिखेंगे अखिलेश यादव, हो सकते हैं बड़े फैसले


सीएम ने एलान किया कि बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के दौरान जिन छात्रों पर मुकदमे दर्ज हुए थे उनमें से यदि कोई छात्र प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होगा तो उनके मुकदमे वापस किए जाएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष के साथियों को भी इसके लिए धन्यवाद दिया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सदन के भीतर कुछ मुद्दों पर विपक्ष का रवैया ठीक नहीं रहा.