Uttarakhand Politics: 'जिन्ना की संस्कृति को आगे बढ़ाते हैं ऐसे लोग', सीएम धामी का असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार
Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी समिति को कार्य करते हुए एक वर्ष से अधिक समय हो गया है. समिति ने मसौदा पूरा कर लिया है और इसे लागू करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
Pushkar Singh Dhami on Asaduddin Owaisi: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. सीएम धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि औवेसी जैसे लोग जिन्ना जैसी संस्कृति को आगे बढ़ाते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. भारत को दुनिया भर में पहचान मिल रही है. इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि यूसीसी समिति को कार्य करते हुए एक वर्ष से अधिक समय हो गया है. समिति ने हमें 30 जून को सूचित किया कि उन्होंने मसौदा पूरा कर लिया है. समान नागरिक संहिता पर और अधिक काम किया जाएगा और इसे लागू करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
बता दें कि हाल ही में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यूसीसी को लेकर पीएम मोदी से कई सवाल किए. सरकार दलित मुस्लिमों के लिए अनुसूचित जाति आरक्षण (SC) का विरोध क्यों कर रही है? बीजेपी पिछड़े मुस्लिमों का आरक्षण देने का विरोध क्यों कर रही है? इसके अलावा ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस और अन्य सामाजिक न्याय वाली पार्टियां भी बताए कि हमें उचित हिस्सा मिलेगा या हमें खुश होना चाहिए कि आपके नेता ने इफ्तार पार्टी में टोपी पहनी थी?"
हाल ही में सीएम धामी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेशवासियों से किए गए वादे के अनुरूप समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिये बनाई गई समिति ने आज 30 जून को अपना कार्य पूरा कर लिया है. जल्द ही देवभूमि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू किया जाएगा. बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने पिछले साल मई में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) देसाई की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया था. इस समिति का गठन उत्तराखंड के निवासियों से जुड़े विभिन्न मौजूद कानूनों पर गौर करने को कहा था.