Pushkar Singh Dhami Birthday: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन, PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई
Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर बीजेपी कई कार्यकर्मों का आयोजन कर रही है. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत दिग्गजों ने मुख्यमंत्री को शुभकामना संदेश भेजा है.
CM Pushkar Singh Dhami Birthday: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज जन्मदिन है. प्रदेश में मुख्यमंत्री का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बीजेपी युवा मोर्चा जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मना रहा है. सुबह से मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है. बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंच गए. उन्होंने जन्मदिन की बधाई देते हुए लंबी उम्र की कामना की. मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया.
मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई
जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री को दिग्गजों की तरफ से भी शुभकामना संदेश भेजे जा रहे हैं. लंबी आयु की कामना करनेवालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ( Manohar Lal Khattar) समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शामिल रहे.
पीएम मोदी ने विकास के कामों को सराहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए मुख्यमंत्री की तारफी की. उन्होंने उत्तराखंड में विकास के काम को सराहा. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, "मुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं की आकांक्षाओं पर खरे उतरते बेहतर काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शुभचिंतकों के अभिवादन को स्वीकार करते हुए धन्यवाद अदा किया. 15 सितंबर को दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री धामी बनियावाला देहरादून स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास पहुंचे थे. जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उन्होंने बेसहारा और निर्धन बच्चों के बीच केक काटकर कुल पल बिताया. बच्चे मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए. बता दें कि मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर बीजेपी ने प्रदेश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है. ब्लड डोनेशन कैंप, और मंदिरों में पूजा का विशेष आयोजन किया गया है. बीजेपी कार्यकर्ता अस्पतालों में मरीजों का हाल जानने पहुंचे हैं.