CM Dhami Congratulates Draupadi Murmu: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के इस फैसले पर केंद्र सरकार को बधाई दी. बीजेपी ने ओडिशा (Odisha) से आने वाली और झारखंड (Jharkhand) की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है जिसके बाद सीएम धामी ने इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की और केन्द्र को इसके लिए शुभकामनाएं दीं. सीएम ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व का ये फैसला ऐतिहासिक है. 

 

रोपवे परियोजना को दिखाई हरी झंडी

 मंगलवार को सचिवालय में सीएम धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक हुई जिसमें केदारनाथ, हेमकुंड साहिब और चंडी देवी रोपवे परियोजना के साथ-साथ 30 से 35 ऐसी परियोजना है जिनको हरी झंडी दे दी गई. सीएम धामी ने कहा कि राज्य में रोपवे परियोजनाएं काफी महत्वपूर्ण है और उसके बाद एक सरलता और सुगमता इन स्थानों पर देखने को मिलेगी. वन्यजीव बोर्ड की बैठक में राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी दे दी गई है जल्द ही केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा.
अखिलेश यादव ने Agnipath Scheme पर उद्योगपतियों को घेरा, पूछा- पहले से रिटायर कितने सैनिकों को दी नौकरी?

 

तेजी से देखने को मिलेगा विकास कार्य

इसके साथ ही सीएम धामी ने जनपदों के प्रभारी मंत्री बनाए जाने को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के 100 दिन पूरे होने वाले हैं और जिन  जनपदों में विकास के काम धीमी चाल में थे उसमें जल्द तेजी देखने को मिलेगी. साथ ही साथ जिला विकास की तमाम योजनाओं को गति मिलेगी. 

 

ये भी पढ़ें-