World Athletics Championship 2023: भारत के नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. जिसके बाद से ही देशभर में खुशी की लहर है और हर कोई नीरज चोपड़ा को बधाई दे रहा है. इसी क्रम में उत्तराखंड की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नीरज चोपड़ा को उनकी शानदार जीत पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा 'भारतीय "गोल्डन बॉय" नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई. आपने इस स्वर्णिम उपलब्धि से वैश्विक पटल पर मां भारती का मानवर्धन करने का अनुपम कार्य किया है. भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं!'






88.17 मीटर थ्रो कर जीता गोल्ड


दरअसल नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने दूसरे राउंड में 88.17 मीटर का थ्रो फेंकते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया था. इसके साथ ही वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उनकी इस कामयाबी पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है.






सीएम योगी ने भी दी बधाई


 सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'बधाई हो नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आपके अभूतपूर्व 88.17 मीटर थ्रो के कारण आप डायमंड लीग ट्रॉफी, विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण और ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. आपकी उपलब्धियों ने पूरे देश की भावना को ऊपर उठाया है. आज हर भारतीय गर्व कर रहा है. जय हिन्द!'


जैवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे छे तीन भारतीय


बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो के फाइनल में कुल 12 एथलीट्स क्वालिफाई होकर पहुंचे थे. इनमें नीरज के साथ ही भारत के तीन एथलीट्स शामिल थे. एक ओर जहां नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. वहीं अन्य भारतीय एथलीट्स मेडल नहीं जीत सके. किशोर जेना 84.77 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर पांचवें नंबर पर रहे. वहीं डीपी मनु 84.14 मीटर की दूरी तय कर छठे नंबर पर रहे.


यह भी पढ़ेंः 
Uttarakhand News: बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष को दून क्लब में नहीं मिली एंट्री, ड्रेस कोड का दिया गया हवाला