Uttarakhand News: बर्मिंघम (Birmingham) में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में उत्तराखंड (Uttarakhand) के भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने गोल्ड जीत लिया है. उन्होंने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स के फाइनल मैच में मलेशिया (Malasia) के जी योंग एनजी (Tze Yong Ng) को शिकस्त देकर गोल्ड मेडल (Gold Medal) हासिल किया. कॉमनवेल्थ गेम्स में उत्तराखंड के लाल की इस शानदार कामयाबी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर बधाई दी है.
सीएम धामी ने ट्वीट कर दी बधाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीत का परचम लहराने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन की जीत पर खुशी जताई और उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. सीएम धामी ने लिखा, "शाबाश लक्ष्य..! उत्तराखण्ड के सपूत लक्ष्य सेन जी को कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 की बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई. आपने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से देश के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी ऊंचा किया है. हमें आप पर गर्व है."
आपको बता दें कि भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मेंस सिंगल बैडमिंटन के फाइनल मैच में मलेशिया के जी योंग एनजी के खिलाफ 19-21, 21-9, 21-16 से जीत दर्ज की है. उनकी इस जीत के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, किरण रिजजू समेत कई बड़ी हस्तियों ने बधाई दी है.
लक्ष्य सेन उत्तराखंड के अल्मोड़ा से आते हैं. बैडमिंटन उन्हें विरासत में मिला है. उनके दादाजी भी बैडमिंटन खेलते थे और पिता डीके सेन बैडमिंटन के कोच हैं.
ये भी पढ़ें-