Uttarakhand News: उत्तराखंड में यूनिफार्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही है. बीजेपी ने चुनाव के दौरान राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया था. चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद जब दूसरी बार सरकार बनी तो कैबिनेट ने इस मामले पर एक समिति बना कर ड्राफ्ट तैयार करने की बात कही है. वहीं इस मामले में एक बार फिर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है. इसके अलावा उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी बयान दिया है. 


क्या बोले सीएम
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "चुनाव से पहले यूनिफार्म सिविल कोड को लागू करने की घोषणा की गई थी. हमने कैबिनेट बैठक के दौरान एक समिति बनाने का निर्णय लिया. सभी के हितधारकों से सलाह लेकर एक मसौदा तैयार हो रहा है. ड्राफ्ट बनते ही हम इस लागू कर देंगे." इस दौरान उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर कहा कि उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनी रहे, इसके लिए हमने राज्य में एक वेरिफिकेशन अभियान शुरू करने का फैसला किया है. इससे हमें राज्य में अनावश्यक बढ़ते तत्वों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी, जो राज्य में शांति भंग कर सकते हैं. 



केंद्रीय मंत्री ने भी बताया जरूरी
बता दें कि उत्तराखंड में यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. हालांकि पिछले दिनों कई राज्यों में हुई शोभा यात्रा के दौरान हुई वारदातों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कानून-व्यवस्था की बात की. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देश में यूनिफर्म सिविल कोड की जरूरत पर जोर दिया है. इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी उत्तर प्रदेश के लिए यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने को जरूरी बताया है.


ये भी पढ़ें-


UP: राजा भैया के करीबी MLC अक्षय प्रताप सिंह को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने रद्द की जमानत


Rita Bahuguna Joshi Book: क्यों मचा है रीता बहुगुणा जोशी की किताब पर घमासान? इंदिरा गांधी से लेकर वीपी सिंह पर हुए हैं ये खुलासे