Uttarakhand News: किसानों की फसलों से लेकर चार धाम यात्रा तक, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Chardham Yatra 2023: सीएम धामी का कहना है कि यात्रा शुरू होने में अभी 20 दिन से ज्यादा का समय है, इसलिए आगे मौसम साफ रहने वाला है और चार धाम यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी.
Dehradun News: 30 मार्च और 31 मार्च को प्रदेश में हुई बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है जिसके आकलन के निर्देश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 24 घंटों में हुई बारिश से गेहूं की फसल के साथ इस मौसम में होने वाली फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. इसलिए उन्होंने कृषि विभाग के साथ आपदा विभाग को भी निर्देश दिए हैं कि किसानों को जो नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जाए ताकि सरकार किसानों की मदद कर सके.
वाइब्रेंट विलेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख योजनाओं में एक है, जो कि सीमा से लगे हुए अंतिम गांव को प्रथम गांव के रूप में विकसित किए जाने की ओर कदम भी है, उत्तराखंड के चार गांव, माणा, नीति, मलारी, गूँजी का चयन वाइब्रेंट विलेज के तहत किया गया है और केंद्रीय मंत्री भी आकर इन गांवों में प्रवास कर नई पहचान और नई व्यवस्थाओं की शुरुआत वाइब्रेंट विलेज में कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि गृह मंत्रालय और गांव का चयन बीच में वाइब्रेंट विलेज के तहत कर रहा है और उन्हें उम्मीद है कि उत्तराखंड के कुछ और गांवों का चयन किया जाएगा जो कि उत्तराखंड के गांवों का नया स्वरूप भी इन वाइब्रेंट विलेज में देखने को मिलेगा.
'उत्तराखंड में विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे'
उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार का धमाल देखने को भी मिल रहा है. केंद्र सरकार के द्वारा अलग-अलग विभागों के माध्यम से प्रदेश सरकार को पिछले कुछ दिनों में लगातार बजट आवंटित किया गया है जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा, इसलिए जिस तरीके से केंद्र सरकार के द्वारा उत्तराखंड में विकास कार्यों को लेकर बजट जारी किया जा रहा है, उसे लेकर निश्चित तौर से उत्तराखंड में विकास के कार्य तेजी से आगे भी बढ़ रहे हैं.
उत्तराखंड में जहां एक तरफ चार धाम यात्रा की तैयारियां चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ मौसम भी चार धाम यात्रा में बाधा पैदा कर रहा है. चारों धामों में बर्फबारी से तैयारियों में असर भी देखने को मिल रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि यात्रा शुरू होने में अभी 20 दिन से ज्यादा समय है, इसलिए आगे मौसम साफ रहने वाला है और चार धाम यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी और बेहतर सुविधाएं श्रद्धालुओं को दी जाएंगे.
यह भी पढ़ें:-