(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand News: उत्तराखंड से किए वादे कैसे पूरा करेगी BJP? सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया यह प्लान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज से ही हमारी सरकार वादों को पूरा करने पर काम करेगी
Uttarakhand Politics: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि आज से ही हमारी सरकार वादों को पूरा करने पर काम करेगी. उन्होंने कहा- "यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा. जो भी हमने संकल्प लिए हैं, उसपर आज से ही हमारी सरकार काम करना शुरू करेगी. हम कल कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे. उसके जरिए हम बहुत सारी जानकारी देंगे."
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- " मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पूरी टीम को अपनी ओर से बधाई देता हूं. मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनका यह मंत्रिमंडल कामयाब होगा."
जनता ने BJP और धामी को अपना आशीर्वाद दिया- शिवराज सिंह चौहान
इसके अलावा मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा "पुष्कर सिंह धामी युवा और ऊर्जावान मंत्री हैं. अल्प कार्यकाल में ही उन्होंने उत्तराखंड का जिस तरह से विकास किया वो अद्भुत था. उत्तराखंड की जनता ने BJP और धामी को अपना आशीर्वाद दिया, उनके नेतृत्व में उत्तराखंड नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा."
बता दें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने बुधवार को सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके साथ ही सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चंदन राम दास और सौरभ बहुगुणा ने उत्तराखंड कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली.
यह भी पढ़ें:
Dhami Oath Ceremony: Dhami के शपथ ग्रहण में पहुंचे BJP के ये बड़े और चर्चित चेहरे...देखिए